करसोग: उपमंडल करसोग में आम जनता सहित कारोबारी बिजली की आंख मिचौली से खासे परेशान हैं. यहां बूंदाबांदी या जरा सी तेज हवा चलने से बिजली गुल हो रही है. ये समस्या करसोग में लकड़ी के खंभे बदले जाने के बाद खत्म नहीं हुई है, जोकि चिंता का विषय है.
कारोबारियों ने खंभे बदलते वक्त भी बिजली बोर्ड को अपना पूर्ण सहयोग दिया था, जिस कारण कारोबारियों को एक माह से अधिक समय तक बिजली कट की समस्या से जूझना पड़ा था. ऐसे में खंभे बदले जाने के बाद भी बिजली का कट लगना कारोबारियों की समझ से बाहर है.
सबसे अधिक दिक्कतों से जूझना पड़ा
करसोग में शनिवार को भी तेज हवा चलने और बारिश की वजह से लोगों को बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ा. खासकर ऑनलाइन कार्य कर रहे कारोबारियों सहित तहसील में दूर दराज से क्षेत्रों से कार्य करवाने आये लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों से जूझना पड़ा. बिजली गुल होने से तहसील में लोग के ऑनलाइन होने वाले जरूरी कार्य नहीं हो सके. इसके अतिरिक्त लोक मित्र केंद्रों सहित ऑनलाइन ही अन्य कार्य करने वाले कारोबारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बिना काम करवाए खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है
उपमंडल के दूर दराज के क्षेत्रों से लोग सैंकड़ों रुपए किराया खर्च करके तहसील में जरूरी कार्य के लिए आते हैं, लेकिन लाइट न होने से लोगों को बिना काम करवाए खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. ऐसे में बेकार में ही लोगों का कीमती समय और पैसा बर्बाद होता है.
कारोबारियों को भी बिजली की आंख मिचौली की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे कारोबारियों में भारी रोष है. व्यापार मंडल करसोग ने बिजली बोर्ड से उचित कदम उठाए जाने की मांग की है. बिजली बोर्ड करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता सुशील चौहान का कहना है कि सुंदरनगर और नगाण से वाली 33 केवी की लाइनों पर पेड़ गिरने की वजह से तारे और खंभे टूट गए थे.
तेज हवा चलने से इस तरह की समस्या आती है
इस कारण बिजली की समस्या पैदा हुई थी. अब बिजली की लाइन को दुरुस्त कर दिया है. उन्होंने कहा तेज हवा चलने से इस तरह की समस्या आती है. व्यापार मंडल करसोग के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि बूंदाबांदी और थोड़ी सी तेज हवा चलने पर करसोग में बिजली चली जाती है. जिससे आम लोगों को परेशानी होती है, इसके साथ ऑनलाइन कार्य करने वाले कारोबारियों को भी नुकसान होता है. इससे कारोबारियों में भारी रोष है. उन्होंने बिजली बोर्ड से इस बारे में उचित कदम उठाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट