मंडी : कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के चलते अप्रैल माह के घरेलू व दुकानों के बिजली के बिल औसतन उपभोग के आधार पर तैयार किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद ने पूरे प्रदेश के लिए यही तरीका अपनाया है.
उपभोक्ता अपना बिजली बिल http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक से पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं . इसी लिंक से बिल की अदायगी भी कर सकते हैं. इस लिंक के एक्टिव होते ही उपभोक्ता को सिर्फ 12 नंबर की कंज्यूमर आईडी लिंक में डालनी है और भुगतान के निर्देशों का पालन करना है. उपभोक्ता यह प्रक्रिया किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल से कर सकते हैं.
विद्युत मंडल मंडी के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता मनोज पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की अनुपालन करते हुए कहीं पर भी कैश कलेक्शन काउंटर नहीं लगाए जा रहे हैं. उन्होंने मंडी शहर के तमाम उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलों का ऑनलाईन भुगतान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने मंडी शहर के तमाम उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे अप्रैल माह के बिजली के बिल जांच लें. अगर किसी को बिल से संबंधित कोई भी शिकायत करनी है तो वह विभाग द्वारा जारी फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर पर संपर्क कर अपना बिल ठीक करवा सकते हैं. अगर किसी कारणवश किसी उपभोक्ता के बिल की राशि जीरो प्रदर्शित हो रही हो तो अपना इस महीने का बिल पिछले माह के बिल के आधार पर एडवांस जमा करवा सकते हैं. यह राशि आपके अगले बिल में से कम हो जाएगी . यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि आगे चलकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त राशि ना चुकानी पड़े. बिल की अदायगी के लिए उपभोक्ता उपरोक्त लिंक व अन्य ऑनलाइन पेमेंट विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. एचपीएसईबीएल हर एक प्रकार के ऑपनलाइन पेमेंट मेथड को सपोर्ट करता है.
विद्युत उप मण्डल-1 मंडी के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक विद्युत अभियंता (एईई) शालेश्वर राणा के मोबाइल नंबर 9418151116, हेम राज के मोबाइल नंबर 9805149557, सुरेश के मोबाइल नंबर 8219725425, अशोक के मोबाइल नंबर 8219449182 और लैंड लाईन नंबर 01905221323 पर संपर्क कर सकते हैं.
विद्युत उप मण्डल-2 मंडी के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक अभियंता सुनील शर्मा के मोबाइल नंबर 9418126230, राकेश कुमार के मोबाइल नंबर 9459482275, ललित कुमार के मोबाइल नंबर 9459060772, टेक चंद के मोबाइल नंबर 9857044951 और लैंड लाईन नंबर 01905222958 पर संपर्क कर सकते हैं.
विद्युत उप मण्डल-3 मंडी के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक अभियंता ओम प्रकाश के मोबाइल नंबर 9418040242, मदन सिंह के मोबाइल नंबर 7018460335, भारत के मोबाइल नंबर 9857634694, भूपेंद्र के मोबाइल नंबर 9459318780 और लैंड लाईन नंबर 01905221267पर संपर्क कर सकते हैं.
विद्युत उप मण्डल साईगलू के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक अभियंता चमन कुमार के मोबाइल नंबर 9418070421, लीलाधर के मोबाइल नंबर 9418352137 व 7018055089, सुनील कुमार के मोबाइल नंबर 9418424463 और लैंड लाईन नंबर 01905281221 पर संपर्क कर सकते हैं.
विद्युत उप मण्डल रिवालसर के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक अभियंता बीआर शर्मा के मोबाइल नंबर 9418467077, गुरदेव के मोबाइल नंबर 9817362189, ऋषि कुमार के मोबाइल नंबर 8629000794, खूब राम के मोबाइल नंबर 9805986005 और लैंड लाईन नंबर 01905240257 पर संपर्क कर सकते हैं.
विद्युत उप मण्डल कटौला के उपभोक्ता इन नम्बर पर सम्पर्क करें
उपभोक्ता सहायक अभियंता राम सिंह के मोबाइल नंबर 9418611705, भजन के मोबाइल नंबर 9418180096, मदन के मोबाइल नंबर 8544761782, पवन के मोबाइल नंबर 7018596941 और लैंड लाईन नंबर 01905269233 पर संपर्क कर सकते हैं.