मंडीः नोटिस मिलने के 48 घंटों के बीच तीनों प्रत्याशियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. तीनों प्रत्याशियों पर आरोप है कि इन्होंने रैलियों और प्रचार का खर्चा रजिस्टर में कम दर्शाया है, जबकि चुनाव आयोग के आंकलन में यह खर्चा कहीं अधिक है. निर्वाचन विभाग ने पूछा है कि दो दिन में सही आंकड़ा पेश करें.
संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी देवराज भारद्वाज, निर्दलीय गुमान सिंह व घनश्याम ठाकुर को भी खर्च रजिस्टर ना देने पर नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि अगर तीनों जवाब नहीं देते हैं तो वो चुनाव की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर प्रत्याशियों को जवाब देना होगा. गौरतलब है कि रामस्वरूप शर्मा पहले भी चार साल की आयकर रिटर्न समय पर ना भरने पर विवादों में रहे हैं. कांग्रेस ने भी यह मुद्दा उठा चुकी है.