मंडी: जिला मंडी में शनिवार को आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा मंडी टाउन एरिया के नगवाईं माइग्रेटेड लेबर के छह मामले सामने आए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन में इन मामलों की पुष्टि की गई है.
जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिला में आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 30 वर्षीय एक युवक तहसील चच्योट के सरोआ का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि सारोआ निवासी युवक सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है और लेह से अपने घर वापस आया था, जिसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था.
वहीं, दो मामले मंडी जिला के तहत पड़ने वाली जरोल पंचायत में सामने आए हैं. जिसमें 43 वर्षीय एक महिला और 26 वर्षीय एक युवक को संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए यह दोनों जरोल में संक्रमित पाए गए दो भाइयों के प्राथमिक संपर्क बताए जा रहे हैं. साथ ही एक मामला मंडी गुरुद्वारा में सामने आया है, जिसमें 38 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसे गुरुद्वार में ही क्वारंटाइन किया गया था.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि करसोग के पंगा में चार मामले सामने आए हैं. पंगा में संक्रमित पाई गई या व्यक्ति एक ही और से संबंध रखते हैं जोकि सेना के एक जवान के प्राथमिक संपर्क बताए जा रहे हैं. डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि संक्रमित पाए गए इन सभी व्यक्तियों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
साथ ही मंडी टाउन के नगवाईं में छह माइग्रेटेड लेबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जोकि पिछले कल चंडीगढ़ से मंडी पहुंचे थे और जिनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट चंडीगढ़ में ही ली गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
बता दें कि मंडी में एक्टिव केस का आंकड़ा 124 पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कुल मामले जिला में 236 पहुंच गए हैं. जिला में 109 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और तीन लोगों के मृत्यु भी कोरोना महामारी से हो चुकी है.
पढ़ें: CM जयराम पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- कोरोना से ज्यादा मिशन रिपीट की चिंता