ETV Bharat / state

नशे में धुत होकर रात को गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में सो गया युवक, पुलिस ने निकाला बाहर - sundernagar dental college girls hostel news

हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल में न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर घुस गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे में धुत आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला.

dental college girls hostel security issue
नशे में धुत होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में सो गया युवक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:37 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया. मंगलवार देर रात हॉस्टल की एक छात्रा ने वॉर्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति के हॉस्टल में घुसने की सूचना दी.

इस पर वॉर्डन ने हास्टल में अज्ञात व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया. हॉस्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी का शक वॉर्डन को हुआ. वॉर्डन फौरन शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नशे में धुत आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय बंधनू निवासी झारखंड के तौर पर हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आरोपी हॉस्टल के पास ही चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता है और हिमाचल डेंटल कालेज के पास किराए के कमरे में रहता है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में होने के बाद शौच करने गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में चला गया था.

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. वहीं, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. राजन ने कहा कि वह अभी क्षेत्र से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में किसी व्यक्ति की घुसने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद

सुंदरनगर: मंडी जिला में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया. मंगलवार देर रात हॉस्टल की एक छात्रा ने वॉर्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति के हॉस्टल में घुसने की सूचना दी.

इस पर वॉर्डन ने हास्टल में अज्ञात व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया. हॉस्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी का शक वॉर्डन को हुआ. वॉर्डन फौरन शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नशे में धुत आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय बंधनू निवासी झारखंड के तौर पर हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आरोपी हॉस्टल के पास ही चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता है और हिमाचल डेंटल कालेज के पास किराए के कमरे में रहता है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में होने के बाद शौच करने गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में चला गया था.

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. वहीं, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. राजन ने कहा कि वह अभी क्षेत्र से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में किसी व्यक्ति की घुसने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
हिमाचल डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल,
न्यू ईयर की रात हॉस्टल में गुस्सा प्रवासी मजदुर,
देर रात हॉस्टल में पहुँच पुलिस ने दरवाजे तोड़ प्रवासी को किया काबू,
आखिर बड़ा सवाल, सिक्योरिटी गार्ड और वार्डन के होते हुए हॉस्टल के अंदर कैसे प्रवेश हुआ प्रवासी मजदूर,
प्रबंधक कुछ भी कहने से चुप।Body:एंकर : मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित हिमाचल डेंटल कालेज के गर्ल्स हास्टल में न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर घुस गया। सुरक्षाकर्मी और वार्डन की मौजूदगी में भी हास्टल के शौचालय में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसने से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि मामले में कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हुई एक बड़ी चूक सामने आने के बाद प्रबंधन बयान देने से कतरा रहे हैं। इस कारण हास्टल में मौजूद छात्राएं डर के साए में जी रही हैं। मामला पिछले कल देर रात हिमाचल डेंटल कालेज के सलाह स्थित गर्ल्स हास्टल में एक छात्रा द्वारा महिला वार्डन को किसी अंजान व्यक्ति की मौजूदगी की जानकारी दी गई। इस पर वार्डन द्वारा हास्टल में हर तरफ व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया। इस पर हास्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी होने का शक वार्डन को हुआ और उन्होंने शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया। इसके उपरांत मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी हरीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी झारखंड निवासी बंधनू(19 वर्ष) को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला गया। आरोपी हास्टल के पास ही निर्माण कार्य में मजदूरी करता है और हिमाचल डेंटल कालेज के पास किराए के कमरे में रहता है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में होने के बाद शौच करने गर्ल्स होस्टल के शौचालय में चला गया था,जिसका पता चलने के बाद उसमें बंद होने के बाहर नहीं निकल पाया। लेकिन इस प्रकार से डेंटल कालेज सुंदरनगर के प्रबंधन की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली ने छात्राओं की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है। मामले की संवेदनशीलता को लेकर पुलिस द्वारा वार्डन का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है। उधर हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. राजन ने कहा कि वह अभी क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में किसी व्यक्ति की घुसने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को दबोचा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.