सुंदरनगर: मंडी जिला में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. न्यू ईयर की रात एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में धुत होकर डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया. मंगलवार देर रात हॉस्टल की एक छात्रा ने वॉर्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति के हॉस्टल में घुसने की सूचना दी.
इस पर वॉर्डन ने हास्टल में अज्ञात व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया. हॉस्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी का शक वॉर्डन को हुआ. वॉर्डन फौरन शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नशे में धुत आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय बंधनू निवासी झारखंड के तौर पर हुई है.
बता दें कि आरोपी हॉस्टल के पास ही चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता है और हिमाचल डेंटल कालेज के पास किराए के कमरे में रहता है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में होने के बाद शौच करने गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में चला गया था.
मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. वहीं, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. राजन ने कहा कि वह अभी क्षेत्र से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में किसी व्यक्ति की घुसने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद