ETV Bharat / state

करसोग में पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार - sho karsog on drugs smuggler

रसोग में पुलिस ने नशे के काले कारोबार (himachal police action against drug smuggler) पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने पिकअप चालक समेत गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार है. थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने (sho karsog on drugs smuggler) मामले की पुष्टि की है.

करसोग पुलिस स्टेशन
करसोग पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 12:23 PM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पुलिस ने नशे के काले कारोबार (himachal police action against drug smuggler) पर शिकंजा कसा है. बुधवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप सवार दो लोगों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से 6.4 ग्राम चिट्टा (chitta recovered in karsog) बरामद हुई है.

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुलिस पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान मतेहल(डिब) के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप गाड़ी को तलाशी को लिए रोका. गाड़ी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और वह गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने (drugs smuggler arrested in karsog ) उसे धर दबोचा. पुलिस की टीम ने तलाशी के दौरान 6.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पुलिस ने चालक समेत गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार है. आरोपियों की पहचान पिकअप चालक टीकम सिंह, पुत्र डोला राम, गांव लठेहरी व भवनिश, पुत्र घनश्याम गांव क्यारगी करसोग के रूप में हुई है. थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने (sho karsog on drugs smuggler) मामले की पुष्टि की है.

एक महीने में चौथी सफलता: करसोग में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक महीने में करसोग पुलिस के हाथ चौथी सफलता लगी है. इससे पहले पुलिस ने 47 पेटी देशी शराब के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया था. इसी तरह से पुलिस ने एक ढाबे से 33 बोतलें देशी शराब की बरामद की थी. सनारली में भी चिट्ठे के साथ 3 लोगो को भी हिरासत में लिया था. इसके अतिरिक्त उपमंडल के तहत ही सरौर में एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: शिमला में प्रदर्शन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित 3 लोग गिरफ्तार

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पुलिस ने नशे के काले कारोबार (himachal police action against drug smuggler) पर शिकंजा कसा है. बुधवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप सवार दो लोगों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से 6.4 ग्राम चिट्टा (chitta recovered in karsog) बरामद हुई है.

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुलिस पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान मतेहल(डिब) के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप गाड़ी को तलाशी को लिए रोका. गाड़ी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और वह गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने (drugs smuggler arrested in karsog ) उसे धर दबोचा. पुलिस की टीम ने तलाशी के दौरान 6.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पुलिस ने चालक समेत गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार है. आरोपियों की पहचान पिकअप चालक टीकम सिंह, पुत्र डोला राम, गांव लठेहरी व भवनिश, पुत्र घनश्याम गांव क्यारगी करसोग के रूप में हुई है. थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने (sho karsog on drugs smuggler) मामले की पुष्टि की है.

एक महीने में चौथी सफलता: करसोग में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक महीने में करसोग पुलिस के हाथ चौथी सफलता लगी है. इससे पहले पुलिस ने 47 पेटी देशी शराब के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया था. इसी तरह से पुलिस ने एक ढाबे से 33 बोतलें देशी शराब की बरामद की थी. सनारली में भी चिट्ठे के साथ 3 लोगो को भी हिरासत में लिया था. इसके अतिरिक्त उपमंडल के तहत ही सरौर में एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: शिमला में प्रदर्शन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित 3 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Mar 17, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.