मंडी: पधर पुलिस ने एक ढाबा संचालक को 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. चरस व हेरोइन तस्करी के खिलाफ मंडी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार तीन व चार फरवरी की रात को पधर पुलिस की एक टीम एएसआई चैन सिंह की अगुवाई में नारला के पास नाकाबंदी पर थी. इस बीच पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो 100 ग्राम चरस बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जांच शुरू कर दी. बता दें कि आरोपी की पहचान नवीन सिंह 46 पुत्र घनश्याम दास निपासी स्नेहड़ डाकघर व तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नारला में ढाबा चलाता है.
डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे की तस्करी करने वालों पर नजर रखी जा रही है और शिकंजा कसा जा रहा है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी और खेप को लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी.