ETV Bharat / state

ढाबे में खाने के साथ बिक रहा था नशा, 3.852 किलो चूरापोस्‍त और अफीम बरामद - मलाणा

गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी से खेप को लेकर पूछताछ चल रही है.

drug recovered from dhaba in mandi
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:13 PM IST

मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बनाला में नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम ने एक ढाबा संचालक से पौने चार किलो चूरा पोस्‍त और 235 ग्राम अफीम बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर औट पुलिस थाना ने छानबीन शुरू कर दी है.


गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी से खेप को लेकर पूछताछ चल रही है.


नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू को गुप्‍त सूचना मिली थी कि बनाला स्थित एक ढाबा में नशे का कारोबार चल रहा है. जिस पर योजनाबद्ध तरीके से नारकोटिक्‍स यूनिट की टीम ने गत बुधवार को उक्‍त ढाबा में दबिश दी. तलाशी के दौरान ढाबा संचालक आरोपी योगिंद्र पाल पुत्र मोहन लाल निवासी सैंज जिला कुल्‍लू के कब्‍जे से 3.852 किलो ग्राम चूरा पोस्‍त और 235 ग्राम अफीम बरामद हुई.


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 15 व 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम में एसआई राम लाल, एचएचसी जोगिंद्र, नानक, अमर व कांस्‍टेबल नितिन शामिल रहे.


एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने यह खेप कहां से लाई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. यह भी पता लगाया जा रहा था कि खेप को आगे बेचा जाता था या फिर सप्‍लाई किया जाता था.


वहीं, नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एक ढाबा संचालक को तीन किलो 852 चूरा पोस्‍त के साथ पकड़ा है. मामला आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना औट को सौंपा गया है.

मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बनाला में नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम ने एक ढाबा संचालक से पौने चार किलो चूरा पोस्‍त और 235 ग्राम अफीम बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर औट पुलिस थाना ने छानबीन शुरू कर दी है.


गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी से खेप को लेकर पूछताछ चल रही है.


नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू को गुप्‍त सूचना मिली थी कि बनाला स्थित एक ढाबा में नशे का कारोबार चल रहा है. जिस पर योजनाबद्ध तरीके से नारकोटिक्‍स यूनिट की टीम ने गत बुधवार को उक्‍त ढाबा में दबिश दी. तलाशी के दौरान ढाबा संचालक आरोपी योगिंद्र पाल पुत्र मोहन लाल निवासी सैंज जिला कुल्‍लू के कब्‍जे से 3.852 किलो ग्राम चूरा पोस्‍त और 235 ग्राम अफीम बरामद हुई.


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 15 व 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम में एसआई राम लाल, एचएचसी जोगिंद्र, नानक, अमर व कांस्‍टेबल नितिन शामिल रहे.


एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने यह खेप कहां से लाई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. यह भी पता लगाया जा रहा था कि खेप को आगे बेचा जाता था या फिर सप्‍लाई किया जाता था.


वहीं, नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एक ढाबा संचालक को तीन किलो 852 चूरा पोस्‍त के साथ पकड़ा है. मामला आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना औट को सौंपा गया है.

Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बनाला में नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम ने एक ढाबा संचालक से पौने चार किलो चूरा पोस्‍त बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर औट पुलिस थाना ने छानबीन शुरू कर दी है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से खेप काे लेकर पूछताछ चल रही है।
Body:नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू को गुप्‍त सूचना मिली थी कि बनाला स्थित एक ढाबा में नशे का कारोबार चल रहा है। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से नारकोटिक्‍स यूनिट की टीम ने गत बुधवार काे उक्‍त ढाबा में दबिश दी। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक आरोपी योगिंद्र पाल पुत्र मोहन लाल निवासी सैंज जिला कुल्‍लू के कब्‍जे से 3.852 किलो ग्राम चूरा पोस्‍त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 15 व 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू की टीम में एसआई राम लाल, एचएचसी जोगिंद्र, नानक, अमर व कांस्‍टेबल नितिन शामिल रहे। Conclusion:एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने यह खेप कहां से लाई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। यह भी पता लगाया जा रहा था कि खेप को आगे बेचा जाता था या फिर सप्‍लाई किया जाता था। वहीं, नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एक ढाबा संचालक को तीन किलो 852 चूरा पोस्‍त के साथ पकड़ा है। मामला आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना औट को सौंपा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.