ETV Bharat / state

करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

करसोग उपमंडल के करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने के 1 व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. थाना करसोग के अतिरिक्त प्रभारी डीएसपी गुरुबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Driver dies due to tipper accident on Karsog-Rampur road
Driver dies due to tipper accident on Karsog-Rampur road
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:48 PM IST

करसोगः उपमंडल के करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.

डंगा धंसने से पेश आया हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर बाद बजरी से भरा एक टिप्पर HP 68 2633 फिरनु से करसोग की ओर आ रहा था, जो कोटलु से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे वाहन को पास देते वक्त डंगा धंसने से अनियंत्रित होकर सड़क से निचली तरफ जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर के परखच्चे उड़ गए.

वीडियो.

इस हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए शिमला ले जाया जा रहा था, लेकिन चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. चालक का नाम राम सिंह पुत्र मस्तराम गांव फिरनु डाकघर सराहन तहसील करसोग का रहने वाले वाला बताया जा रहा है. इस हादसे की सूचना लोगों ने थाना करसोग को दी, जिस पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

थाना करसोग के अतिरिक्त प्रभारी डीएसपी गुरुबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल कॉलेजों में NCC होगा ऐच्छिक विषय, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से की बैठक

करसोगः उपमंडल के करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.

डंगा धंसने से पेश आया हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर बाद बजरी से भरा एक टिप्पर HP 68 2633 फिरनु से करसोग की ओर आ रहा था, जो कोटलु से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे वाहन को पास देते वक्त डंगा धंसने से अनियंत्रित होकर सड़क से निचली तरफ जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर के परखच्चे उड़ गए.

वीडियो.

इस हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए शिमला ले जाया जा रहा था, लेकिन चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. चालक का नाम राम सिंह पुत्र मस्तराम गांव फिरनु डाकघर सराहन तहसील करसोग का रहने वाले वाला बताया जा रहा है. इस हादसे की सूचना लोगों ने थाना करसोग को दी, जिस पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

थाना करसोग के अतिरिक्त प्रभारी डीएसपी गुरुबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल कॉलेजों में NCC होगा ऐच्छिक विषय, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.