ETV Bharat / state

साइकिल पर तय किया मंडी से कन्याकुमारी का सफर, हजारों किलोमीटर की यात्रा में मिले मिलनसार राही - himachal news

डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी 29 नवंबर को मंडी से शुरू की थी यात्रा 120 दिन में पूरा किया सफर

डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 1:35 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 1:34 AM IST

मंडी: शहर के आयुर्वेदिक डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर पूरी करने में कामयाबी हासिल कर ली है. डॉ. उदय शंकर ने ये यात्रा ने 29 नवंबर को मंडी से शुरू की थी और शुक्रवार को वे 10,215 किलोमीटर की यात्रा कर वापिस लौट गए.

mandi
डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी

36 साल के डॉ. उदय शंकर पुरानी मंडी के रहने वाले हैं. डॉ. उदय शंकर कुरूक्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉ. के रूप में कार्य कर रहे थे और अब वहां से नौकरी छोड़ कर आ गए हैं. वह साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं. उदय शंकर का कहना है कि साइकलिंग से शरीर फिट रहता है. और वायुमंडल में प्रदूषण भी नहीं फैलता जो इस समय सबसे बड़ी जरूरत है.

साइकलिस्ट के पिता भानु शर्मा व माता पवना शर्मा के ने बेटे की घर वापसी पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया. डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वर्तमान में युवा महंगी-महंगी कार में घूमने का शौक रखते हैं. इससे जहां पेट्रोल डीजल का खर्चा आता है, वहीं प्रदूषण भी होता है. साथ में युवा अपनी शारीरिक फिटनेस भी खो देते हैं.

डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी

अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वो मंडी से चलते हुए दिल्ली, बिहार और फिर झारखंड से होते हुए कोलकाता, रामेश्वरम व कन्या कुमारी तक पहुंचे. वापसी में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात होते हुए फिर से अपने शहर मंडी पहुंचे.

बता दें कि उदय शंकर इससे पहले भी 2017-18 में कारगिल से कन्या कुमारी तक की यात्रा साइकिल पर कर चुके है. यात्रा के दौरान उन्होंने कई बार अपनी साइकिल की मरम्मत करवाई. एक दिन में वह 120 से 130 किलोमीटर तक का सफर करते रहे. कई जगह पर लोगों ने उन्हें निशुल्क ठहराया, खाना भी दिया, पैसे की पेशकश भी की. उन्होंने बताया कि सबसे अच्छे मिलनसार लोग आंध्रप्रदेश व गुजरात में मिले.

मंडी: शहर के आयुर्वेदिक डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर पूरी करने में कामयाबी हासिल कर ली है. डॉ. उदय शंकर ने ये यात्रा ने 29 नवंबर को मंडी से शुरू की थी और शुक्रवार को वे 10,215 किलोमीटर की यात्रा कर वापिस लौट गए.

mandi
डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी

36 साल के डॉ. उदय शंकर पुरानी मंडी के रहने वाले हैं. डॉ. उदय शंकर कुरूक्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉ. के रूप में कार्य कर रहे थे और अब वहां से नौकरी छोड़ कर आ गए हैं. वह साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं. उदय शंकर का कहना है कि साइकलिंग से शरीर फिट रहता है. और वायुमंडल में प्रदूषण भी नहीं फैलता जो इस समय सबसे बड़ी जरूरत है.

साइकलिस्ट के पिता भानु शर्मा व माता पवना शर्मा के ने बेटे की घर वापसी पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया. डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वर्तमान में युवा महंगी-महंगी कार में घूमने का शौक रखते हैं. इससे जहां पेट्रोल डीजल का खर्चा आता है, वहीं प्रदूषण भी होता है. साथ में युवा अपनी शारीरिक फिटनेस भी खो देते हैं.

डॉ. उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल पर की पूरी

अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए डॉ. उदय शंकर ने बताया कि वो मंडी से चलते हुए दिल्ली, बिहार और फिर झारखंड से होते हुए कोलकाता, रामेश्वरम व कन्या कुमारी तक पहुंचे. वापसी में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात होते हुए फिर से अपने शहर मंडी पहुंचे.

बता दें कि उदय शंकर इससे पहले भी 2017-18 में कारगिल से कन्या कुमारी तक की यात्रा साइकिल पर कर चुके है. यात्रा के दौरान उन्होंने कई बार अपनी साइकिल की मरम्मत करवाई. एक दिन में वह 120 से 130 किलोमीटर तक का सफर करते रहे. कई जगह पर लोगों ने उन्हें निशुल्क ठहराया, खाना भी दिया, पैसे की पेशकश भी की. उन्होंने बताया कि सबसे अच्छे मिलनसार लोग आंध्रप्रदेश व गुजरात में मिले.

मंडी से कन्या कुमारी तक 10215 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर वापस मंडी लौटे डा उदय शंकर
इससे पहले कारगिल से कन्या कुमारी तक कर चुके हैं साइकिल से यात्रा

मंडी। मंडी शहर के आयुर्वेदिक डॉ उदय शंकर ने मंडी से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल में ही पूरी कर ली। इस युग व जवानी के जोश में कार के मोह से दूर पुरानी मंडी के भानु शर्मा व पवना शर्मा के 36 वर्षीय बेटे ने 29 नवंबर को मंडी से यह यात्रा शुरू की थी और शुक्रवार को वह 10215 किलोमीटर की यात्रा करके पुरानी मंडी पहुंचा। परिजनों व अन्य लोगों ने उसका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
डा उदय शंकर ने बताया कि वर्तमान में युवा महंगी महंगी कारों में घूमने का शौक रखते हैं। इससे जहां पेट्रोल डीजल का खर्चा आता है, वहीं प्रदूषण भी होता है। साथ में युवा अपनी शारीरिक फिटनेस भी खोते जा रहे हैं। वह साइकिल चलाने का शौक रखते हैं। इसी पर मंडी से चलते हुए दिल्ली, बिहार, झारखंड होते कोलकाता रामेश्वरम व कन्या कुमारी तक जा पहुंचे। वापसी पर केरल, महाराष्ट्र कच्छ गुजरात होते हुए फिर से अपने शहर मंडी पहुंचे। जहां लोगों ने उन्हें पलकों पर बिठाकर स्वागत किया। डॉ उदय शंकर ने बताया कि इससे पहले वह 2017-18 में कारगिल से कन्या कुमारी तक की यात्रा साइकिल पर कर चुके है। यात्रा के दौरान उसने कई बार अपनी साइकिल की मरम्मत करवाई। एक दिन में वह 120 से 130 किलोमीटर तक का सफर करता रहा है। कई जगह पर लोगों ने उसे निशुल्क ठहराया, खाना भी दिया, पैसे की पेशकश भी की। सबसे अच्छे मिलनसार लोग उसे आंध्रप्रदेश व गुजरात में मिले। डॉ उदय शंकर कुरूक्षेत्र में आयुर्वेदिक डाक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे और अब वहां से नौकरी छोड़ कर आ गए हैं। वह साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं। इससे जहां शरीर फिट रहता है वहीं वायुमंडल में प्रदूषण भी नहीं फैलता जो इस समय सबसे बड़ी जरूरत है।


--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : Apr 1, 2019, 1:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.