सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में इस साल प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही के चलते आवारा कुत्ते बच्चों सहित कई लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. सुंदरनगर की बीएसएल कालोनी में दिवाली के दिन भी एक आवारा कुत्तों ने दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के भोजपुर और अंबेडकर नगर वार्ड में दिवाली के दिन पागल कुत्ते ने 9 बच्चों सहित एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया. कुछ बच्चों के हाथ पर काटने से उनकी उंगलियों की हड्डीयां तक फ्रैक्चर हो गई हैं.
सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. चमन ठाकुर ने बताया कुत्ते के काटने से घायल हुए सभी बच्चों का उपचार शुरु कर दिया गया है. सभी बच्चों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं.दीपावली परअपने घर के आसपास ही खेल रहे बच्चों पर कुत्ते के हमले के दौरान तीन महिलाओं ने बीच बचाव का प्रयास किया. बचाव के लिए आई महिलाओं पर कुत्ते ने हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि वह पागल हुए कुत्ते के आतंक से निजात दिलाए.