ETV Bharat / state

मंडी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, डॉक्टर भी निकलने लगे पॉजिटिव - Civil Hospital Sundernagar

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है और कुल 165 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने अब विभिन्न अस्पतालों के तैनात डॉक्टरों को भी धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. सिविल अस्पताल सुंदरनगर में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी पत्नी सहित संक्रमित पाए गए हैं.

Doctor got corona positive in mandi
मंडी में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:01 PM IST

मंडी: मंडी जिला में कोरोना संक्रमण (Corona caes in Mandi) लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है और कुल 165 नए संक्रमित सामने आए हैं. मंडी जिले में अब कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 519 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने अब विभिन्न अस्पतालों के तैनात डॉक्टरों को भी धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

इसके तहत सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी पत्नी सहित संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बुधवार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर, 15 जनवरी को सिविल अस्पताल सरकाघाट, 19 जनवरी को जोनल अस्पताल मंडी, 21 तथा 28 जनवरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर, 25 जनवरी सिविल अस्पताल गोहर और 31 जनवरी को सिविल अस्पताल करसोग में महिला नसबंदी के ऑपरेशन विशेष शिविर में किए जाने थे.

इसके लिए सीएमओ मंडी कार्यालय से विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन बुखार से ग्रसित होने के कारण स्त्री रोग विशेषज्ञ सिविल अस्पताल सुंदरनगर में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित (Corona cases in Himachal) आए हैं. इससे समय रहते महिला नसबंदी के ऑपरेशन को लेकर 6 सिविल अस्पतालों में आयोजित होने वाले विशेष शिविरों से संक्रमण फैलाने से बड़ा बचाव हो गया.

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Doctor got corona positive in mandi) के स्त्री रोग विशेषज्ञ बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी लोग अपने घरों से बहार निकलें, तो नियमों का पालन जरूर करें.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में छापेमारी करने गई थी एसआईयू टीम, खुद के पास ही चरस मिलने पर लोगों ने किया हंगामा

मंडी: मंडी जिला में कोरोना संक्रमण (Corona caes in Mandi) लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है और कुल 165 नए संक्रमित सामने आए हैं. मंडी जिले में अब कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 519 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने अब विभिन्न अस्पतालों के तैनात डॉक्टरों को भी धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

इसके तहत सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी पत्नी सहित संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बुधवार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर, 15 जनवरी को सिविल अस्पताल सरकाघाट, 19 जनवरी को जोनल अस्पताल मंडी, 21 तथा 28 जनवरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर, 25 जनवरी सिविल अस्पताल गोहर और 31 जनवरी को सिविल अस्पताल करसोग में महिला नसबंदी के ऑपरेशन विशेष शिविर में किए जाने थे.

इसके लिए सीएमओ मंडी कार्यालय से विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन बुखार से ग्रसित होने के कारण स्त्री रोग विशेषज्ञ सिविल अस्पताल सुंदरनगर में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित (Corona cases in Himachal) आए हैं. इससे समय रहते महिला नसबंदी के ऑपरेशन को लेकर 6 सिविल अस्पतालों में आयोजित होने वाले विशेष शिविरों से संक्रमण फैलाने से बड़ा बचाव हो गया.

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Doctor got corona positive in mandi) के स्त्री रोग विशेषज्ञ बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी लोग अपने घरों से बहार निकलें, तो नियमों का पालन जरूर करें.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में छापेमारी करने गई थी एसआईयू टीम, खुद के पास ही चरस मिलने पर लोगों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.