धर्मपुर: कोरोना कर्फ्यू पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. बाजार में भी लोग कम संख्या में निकल रहे हैं. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है. अब लोग भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. लोगों को कोरोना कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है.
नियमों का उल्लघंन करने पर काटे जा रहें चालान
इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में सम्पन्न हुए शादी समारोहों के बाद कोरोना ने तहलका मचा दिया था. भारी संख्या में करोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है. धर्मपुर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार जा चुकी है. वहीं, करोना को मात देने वालों की संख्या भी करीब 1000 पंहुच गई है. कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद धर्मपुर में करोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अभी भी लोगों को और सचेत रहने की जरूरत है.
लोगों से सहयोग की अपील
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि धर्मपुर में कोरोना मामलों में कुछ कमी आई है, लेकिन लोगों को अभी और सचेत रहने की जरूरत है. अगर आम जनता का साथ रहा तो जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएंगी, लेकिन इसके लिए लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, हाथों को बार बार धोना होगा, भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना होगा इस महामारी पर काबु पाया जा सकता है. कोरोना की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस दल भी करोना की रोकथाम के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से मुंबई में 10 की मौत, महाराष्ट्र में 2000 सक्रिय मामले