करसोग: प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में पवित्र स्नान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. तत्तापानी अपने आप में एक आस्था का केंद्र है. यहां लोहड़ी व मंकर संक्रांति का त्योहार खासी धूमधाम से मनाया जाता है. मौसम खुलते ही धीरे धीरे तत्तापानी में प्रदेश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
श्रद्धालु तत्तापानी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद ग्रहों की शांति के लिए तुलादान करवा रहे है. तत्तापानी में गर्म पानी के चश्मों के साथ ही पंडित तुलादान के लिए बैठे है. तुलादान के बाद श्रद्धालु शुद्ध घी से बनी खिचड़ी का आनंद लेने नरसिंह मंदिर आ रहे हैं.
बता दें कि यहां पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी की व्यवस्था भी की हुई है. लोग मंदिर परिसर में टाट पट्टी के ऊपर पत्तों की बनी पत्तलों में खिचड़ी का मजा ले रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खिचड़ी खाने मंदिर में पहुंचे. इस मौके पर तत्तापानी झील सहित मेला स्थल में चारों ओर दुकानें सजी है, जहां लोग खरीददारी भी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, एक पतीले में बनाई जा रही 1100 किलो खिचड़ी