सुंदरनगर: देशभर में शिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है. शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस पर्व को लेकर जिला मंडी के प्रसिद्ध शिव मंदिर महादेव में रात 1 बजे से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गई.
मंडी शहर के महादेव शिव मंदिर के अलावा क्षेत्र के कुलवाड़ा महादेव मंदिर, डोडेश्वर महादेव, शिव मंदिर भौण, गोपाल मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर में दिन भर लोगों की कतारें लगी रही.
बता दें कि प्राचीन कथा के अनुसार महादेव शिव मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा किया गया था. इस मंदिर में पांडवों के भाई भीम का ढोल भी विराजमान हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु शिव दर्शन के साथ-साथ इस ढोल के दर्शन भी करते हैं.
शिव मंदिर महादेव कमेटी के अध्यक्ष हेम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि उपमंडल के शिवालयों में पांडवकालीन महादेव महाकाल शिव मंदिर का महत्व सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि महादेव शिव मंदिर में शिवलिंग स्वयंभू है. उन्होंने कहा कि शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ है.
हेम सिंह राणा ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण कार्य पांडवों के अज्ञातवास के दौरान एक ही रात में हुआ था. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु रात को 1 बजे ही आने शुरू हो गए थे. उन्होंने कहा कि अभी तक हजारों लोगों ने शिवलिंग की पूजा और दर्शन कर लिए हैं.
हेम सिंह राणा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में 4 पहर की विशेष पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर रात 12 बजे शिवलिंग की विशेष सजावट की जाती है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि विशेष: जानिए भागवान शिव के दस नाम और उनके अर्थ