सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट के प्रसिद्ध नबाही देवी मंदिर में कोरोना संक्रमण पर आस्था उस समय भारी पड़ गई जब पहले नवरात्रि के दिन मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहने के बाद देर रात तक भी भक्तों को माता के दर्शनों के लिए मंदिर के गेट पर लाइन में लगे हुए पाया गया.
मंदिर में शाम सात बजे के बाद भी लोगों को माता के दर्शन पाने के लिए अधीर होते हुए देखा गया. क्षेत्र के विभिन्न भागों से यहां पर पहुंचे बहुत से लोग इस बात की परवाह किए बगैर कि अंधेरा हो गया है. अब घर को लौटा जाए देर तक अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गए.
मंदिर प्रबंधन द्वारा इस दौरान भक्तों से सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए देखा गया. उधर, देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ने से मंदिर के बाहर बैठे दुकानदारों के चेहरों पर भी खूब रौनक दिखाई दी. यह दुकानदार लंबे समय के बाद इतनी अधिक संख्या में ग्राहक मिलने से खुश दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि माता नबाही देवी का मंदिर सरकाघाट क्षेत्र का ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के लोगों की आस्था का केंद्र हैं. यहां पर जहां रोजाना लोग माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, वहीं नवरात्रों में अधिक संख्या में यहां लोग आत हैं. पिछले नवरात्र में कोरोना के कारण मंदिर बंद थे ऐसे में पिछले नवरात्र में भक्तों को मायूसी उठानी पड़ी थी. मगर इस बार मंदिर खुल जाने से भक्त खुश हैं और अधिक संख्या में यहां पर पहुंच रहे हैं.