मंडी: देवभूमि हिमाचल में धार्मिक आयोजनों पर कोरोना का व्यापक असर पड़ा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार कमरूनाग और पराशर ऋषि मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इन मेलों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है.
देव कमरूनाग को मंडी जनपद का अराध्य देव माना जाता है और इन्हें बड़ा देव के नाम से भी पुकारा जाता है. वहीं, दूसरी तरफ पराशर ऋषि के मंदिर में भी उसी दिन मेले का आयोजन किया जाता है. इन दोनों वार्षिक मेलों के साथ लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और हर वर्ष इन मेलों में लोगों का भारी हुजूम उमड़ता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार के जारी दिशा निर्देशों के तहत ऐसे किसी भी धार्मिक आयोजन को नहीं किया जा सकता, जहां पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी होनी हो.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अभी तक सरकार के दिशा निर्देशों के तहत मेलों का आयोजन संभव नहीं है. देव कमरूनाग के पुजारी हेत राम ने बताया कि इस बार मेला नहीं होगा, लेकिन उस दिन जो रस्में निभाई जाती हैं उनका निर्वहन किया जाएगा. मंदिर कमेटी के कुछ लोग देव कमरूनाग के मूल स्थान पर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और परंपराओं को निभाएंगे.
गोहर उपमंडल प्रशासन ने इन स्थानों पर लोगों को जाने से रोकने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसडीएम गोहर अनिल ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और स्थानीय लोगों का पहरा बैठा दिया जाएगा, ताकि लोगों को आगे जाने से रोका जा सके. वहीं, एसडीएम ने लोगों से सहयोग की अपील की है.
बता दें कि इस साल 14 जून को देव कमरूनाग और पराशर ऋषि के प्रांगण में मेले का आयोजन होना था. एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने भी इस संदर्भ में देव कमरूनाग मंदिर कमेटी के साथ बैठक की है.
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी में इंटर स्टेट जाने वालों को मिली सशर्त छूट, 48 घंटे के अंदर वापस लौटे तो नहीं होगें क्वारंटाइन