सुंदरनगर: मंडी जिला की ग्राम पंचायत जाम्बला के पंचायत प्रतिनिधियों की प्रशासन से शिकायत का मामला अब मारपीट तक पहुंच गया है. गांव के स्थानीय युवक ने पंचायत के उप-प्रधान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि पंचायत के उप प्रधान ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता संतोष कुमार का कहना है कि जब वह पंचायत कार्यालय में सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने पहुंचे तो उप-प्रधान योगराज ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हमले में संतोष कुमार को चोटें आई हैं. वहीं मारपीट को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कराया गया है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह सामुदायिक भवन के मसले पर बात करने के लिए पंचायत घर पहुंचे तो उस समय वहां पर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. जिसके बाद उन्होंने प्रधान जीतराम को फोन करके पंचायत घर बुलाया. वहीं, प्रधान के मौके पर आने के कुछ समय बाद उप-प्रधान भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद उप-प्रधान ने संतोष कुमार को गर्दन से पकड़कर दरवाजे से बाहर धक्का दे दिया.
संतोष कुमार ने कहा कि उप-प्रधान के बर्ताब को देखते हुए उन्होंने जैसे ही इस घटना का मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगे तो उप-प्रधान योगराज ने उनका रास्ता रोकते हुए फोन छीन लिया. पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि इस दौरान उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया.
क्या था मामला :
बता दें कि ग्राम पंचायत जाम्बला के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया था कि पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम और पीएम आवास योजना के तहत अपने रिश्तेदारों के नाम योजना का लाभ लेने के लिए डाले हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विकास खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर से शिकायत की थी.
मामले को लेकर जब दूरभाष से डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बात हुई तो उन्होंने कहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,341 और 506 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर, NH पर सरकार ने जनता को किया गुमराह: विक्रमादित्य सिंह