ETV Bharat / state

IIT Mandi: डिप्टी सीएम ने दिया स्किल डेवलपमेंट पर बल, कहा- पूर्व PM मनमोहन सिंह ने की थी Skill Work की शुरुआत - स्किल इंडिया

मंडी आईआईटी में जी20-एस20 के दौरान स्किल इंडिया थीम कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने टेक्निक और स्किल डेवलप करने को लेकर विशेष बल दिया. मुकेश अग्निहोत्री ने आईआईटी मंडी की स्थापना को हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया. (Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi)

IIT मंडी में जी20-एस20 सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.
Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi.
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:05 AM IST

IIT मंडी में जी20-एस20 सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.

मंडी: देश में स्किल आधारित कार्याें की सोच और शुरुआत देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही हो गई थी. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईआईटी मंडी में जी20-एस20 के दौरान स्किल इंडिया थीम पर आयोजित सम्मेलन में कही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्किल आधारित कार्य कोई नई बात नहीं है और बहुत सालों से इसकी बात चल रही है. स्किल पर बात करना और उसको बढ़ावा देना और केवल उसका बखान करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. स्किल आधारित कार्यों को धरातल पर उतारना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. स्किल कार्यों को आम जीवन में भी प्रयोग में लाया जा सकता है, इससे प्रदेश में बेरोजगारी को भी कम करने में भी मदद मिल सकती है.

'IIT मंडी की स्थापना गर्व का विषय': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आईआईटी की स्थापना होना एक गर्व का विषय है. आईआईटी द्वारा कृषि, वानिकी, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य प्रदेश की प्रगति में सहायक हैं. आईआईटी मंडी में खुलने से पहले अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता था, लेकिन अब आईआईटी के मंडी में खुलने से सरकार और संस्थान द्वारा परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा. इसके तहत स्किल आधारित कार्यों को आमजन, बेरोजगारों और शिक्षित लोगों तहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इससे स्किल आधारित कार्यों का उनके रोजगार का कारण और साधन भी बनाया जा सकेगा.

Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi.
IIT मंडी में जी20-एस20 सम्मेलन.

टेक्निकल कार्यों से बढ़ेगी स्किल: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान में खिलौने और फर्नीचर तक चीन से आ रहे हैं. हालत यह हैं कि हिमाचल सेब बहुल क्षेत्र होने के कारण अब भी सेब बाहरी देशों से आने शुरू हो गए हैं. स्किल कार्याें से नई तकनीक के माध्यम से जीवन को बदला जा सकता है. इसमें रोबोटिक टेक्निक के माध्यम से कार्यों को किया जा सकता है. नई तकनीकों को ईजाद करने के लिए कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन इन तकनीकों को अभी तक जीवन में ढाला नहीं जा सका है. उन्होंने कहा कि इन नई तकनीकों के इस्तेमाल से प्रदेश को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है. इसको लेकर सरकार और आईआईटी मंडी द्वारा रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi.
IIT मंडी में स्किल कार्यों का डिप्टी सीएम ने लिया जायजा.

ये भी पढ़ें: जगत नेगी और विक्रमादित्य का जयराम पर पलटवार, पूछा- आबकारी नीति से उनकी सरकार ने किसे फायदा पहुंचाया ?

IIT मंडी में जी20-एस20 सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.

मंडी: देश में स्किल आधारित कार्याें की सोच और शुरुआत देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही हो गई थी. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईआईटी मंडी में जी20-एस20 के दौरान स्किल इंडिया थीम पर आयोजित सम्मेलन में कही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्किल आधारित कार्य कोई नई बात नहीं है और बहुत सालों से इसकी बात चल रही है. स्किल पर बात करना और उसको बढ़ावा देना और केवल उसका बखान करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. स्किल आधारित कार्यों को धरातल पर उतारना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. स्किल कार्यों को आम जीवन में भी प्रयोग में लाया जा सकता है, इससे प्रदेश में बेरोजगारी को भी कम करने में भी मदद मिल सकती है.

'IIT मंडी की स्थापना गर्व का विषय': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आईआईटी की स्थापना होना एक गर्व का विषय है. आईआईटी द्वारा कृषि, वानिकी, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य प्रदेश की प्रगति में सहायक हैं. आईआईटी मंडी में खुलने से पहले अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता था, लेकिन अब आईआईटी के मंडी में खुलने से सरकार और संस्थान द्वारा परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा. इसके तहत स्किल आधारित कार्यों को आमजन, बेरोजगारों और शिक्षित लोगों तहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इससे स्किल आधारित कार्यों का उनके रोजगार का कारण और साधन भी बनाया जा सकेगा.

Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi.
IIT मंडी में जी20-एस20 सम्मेलन.

टेक्निकल कार्यों से बढ़ेगी स्किल: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान में खिलौने और फर्नीचर तक चीन से आ रहे हैं. हालत यह हैं कि हिमाचल सेब बहुल क्षेत्र होने के कारण अब भी सेब बाहरी देशों से आने शुरू हो गए हैं. स्किल कार्याें से नई तकनीक के माध्यम से जीवन को बदला जा सकता है. इसमें रोबोटिक टेक्निक के माध्यम से कार्यों को किया जा सकता है. नई तकनीकों को ईजाद करने के लिए कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन इन तकनीकों को अभी तक जीवन में ढाला नहीं जा सका है. उन्होंने कहा कि इन नई तकनीकों के इस्तेमाल से प्रदेश को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है. इसको लेकर सरकार और आईआईटी मंडी द्वारा रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

Mukesh Agnihotri on Skill Work in IIT Mandi.
IIT मंडी में स्किल कार्यों का डिप्टी सीएम ने लिया जायजा.

ये भी पढ़ें: जगत नेगी और विक्रमादित्य का जयराम पर पलटवार, पूछा- आबकारी नीति से उनकी सरकार ने किसे फायदा पहुंचाया ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.