सरकाघाट: ढाबों पर घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने वाले ढाबा मालिकों पर विभाग ने छह हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पंकज शर्मा की अगुवाई वाली टीम के द्वारा ढलवान से कलखर तक 12 ढाबों पर दबिश दी गई और उनका औचक निरीक्षण किया गया है.
इस दौरान तीन ढाबा मालिकों को अपने ढाबों पर घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाया गया. इस पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी पर दो-दो हजार रुपए प्रत्येक ढाबा मालिक से बतौर जुर्माना वसूल किया गया. यानी तीन ढाबों से कुल 6 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. साथ में सभी को चेतावनी भी दी गई कि दोबारा ऐसा न हो और अगर ऐसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ढलवान से लेकर कलखर तक ढाबों का निरीक्षण
इसके अलावा विभाग की टीम ने अन्य दुकानों पर भी दबिश दी और दो दुकानों में पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए दो दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया. इस दौरान उनसे 500-500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस बारे में निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी अगुवाई में टीम के द्वारा ढलवान से लेकर कलखर तक ढाबों का निरीक्षण किया गया.
दो दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग
इसमें तीन ढाबों पर घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाया गया, जबकि दो दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया गया. सभी को एसडीएम के पास पेशी पर बुलाया गया और इन पर जुर्माना लगाया गया है. उधर, एसडीएम जफर इकबाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने सब्जी और ढाबों के मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि सभी रेट लिस्ट लगाना भी सुनिश्चत करें.
ये भी पढ़ें- सोलन में बाल मजदूरी करवाते पकड़ा गया दुकानदार, चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किये दो बच्चे