ETV Bharat / state

विधायक कर्नल इंद्र सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल, प्रस्तावित जमीन पर ही ITI बनाने की रखी मांग - भांबला में आईटीआई भवन

भांबला में प्रस्तावित जमीन पर ही आईटीआई का भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भांबला में विधायक कर्नल इंद्र‌ सिंह से मिला. इस पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने लोगों की आश्वासन दिया कि आईटीआई के भवन का निर्माण भांबला में करवाया जाए, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे.

Delegation met mla inder singh Demanding for making ITI in bhambla
विधायक कर्नल इंद्र सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:21 PM IST

सरकाघाट/मंडीः भांबला में प्रस्तावित जमीन पर ही आईटीआई का भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भांबला में विधायक कर्नल इंद्र‌ सिंह से मिला. इस प्रतिनधिमंडल में ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान सुनीता देवी, सुलपुर जबोट के प्रधान रवि राणा, उप-प्रधान रमेश ठाकुर और सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे.

इस दौरान विधायक से मांग की गई कि आईटीआई का भवन किसी भी सूरत में यहां से बाहर न ले जाया जाए, क्योंकि आईटीआई इसी पंचायत के बतैल में एक दशक से अधिक समय से चल रही है.

ये भी पढ़ें: विद्युत क्षेत्र को 3 वर्षों के दौरान मिली नई दिशा: सुखराम चौधरी

वन विभाग से भी मिल चुकी है क्लीयरेंस

इस आईटीआई में तीन विधानसभा क्षेत्रों से प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं. आईटीआई के भांबला में बनने से बच्चों को घर के पास आद्यौगिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जमीन पर अब कोई भी बाधा नहीं बची है. वन विभाग से भी क्लीयरेंस मिल चुकी है. ऐसे में अब इस स्थान पर जल्द से जल्द आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिए.

भांबला में आईटीआई भवन बनाने का करेंगे प्रयासः विधायक

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं, इसलिए उनके भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा. इस पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार जताया. लंबे समय से आईटीआई किराए के मकान में चल रही है.

सालों से सरकार को भारी भरकम किराया निजी भवन के मकान मालिक को देना पड़ रहा है. पहले जमीन नहीं मिल रही थी, लेकिन अब दो स्थानों पर जमीन मिल गई है. शुकवार को दोनों स्थानों पर आईटीआई के अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर भड़की NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सरकाघाट/मंडीः भांबला में प्रस्तावित जमीन पर ही आईटीआई का भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भांबला में विधायक कर्नल इंद्र‌ सिंह से मिला. इस प्रतिनधिमंडल में ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान सुनीता देवी, सुलपुर जबोट के प्रधान रवि राणा, उप-प्रधान रमेश ठाकुर और सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे.

इस दौरान विधायक से मांग की गई कि आईटीआई का भवन किसी भी सूरत में यहां से बाहर न ले जाया जाए, क्योंकि आईटीआई इसी पंचायत के बतैल में एक दशक से अधिक समय से चल रही है.

ये भी पढ़ें: विद्युत क्षेत्र को 3 वर्षों के दौरान मिली नई दिशा: सुखराम चौधरी

वन विभाग से भी मिल चुकी है क्लीयरेंस

इस आईटीआई में तीन विधानसभा क्षेत्रों से प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं. आईटीआई के भांबला में बनने से बच्चों को घर के पास आद्यौगिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जमीन पर अब कोई भी बाधा नहीं बची है. वन विभाग से भी क्लीयरेंस मिल चुकी है. ऐसे में अब इस स्थान पर जल्द से जल्द आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिए.

भांबला में आईटीआई भवन बनाने का करेंगे प्रयासः विधायक

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं, इसलिए उनके भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा. इस पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार जताया. लंबे समय से आईटीआई किराए के मकान में चल रही है.

सालों से सरकार को भारी भरकम किराया निजी भवन के मकान मालिक को देना पड़ रहा है. पहले जमीन नहीं मिल रही थी, लेकिन अब दो स्थानों पर जमीन मिल गई है. शुकवार को दोनों स्थानों पर आईटीआई के अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर भड़की NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.