मंडी: उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को सेरी मंच से एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरूआत की. एक प्राइवेट संस्था 'केयर फॉर यू' की ओर से संचालित यह सेवा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है.
उपायुक्त ने 'केयर फॉर यू' संस्था की इस जन उपयोगी पहल की सराहना करते हुए संस्था के चैयरमेन डॉ. आदर्श भार्गव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर युक्त यह एंबुलेंस सेवा एक चलता फिरता आईसीयू है, जिस कारण यह एंबुलेंस आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों में जीवनरक्षक साबित होगी. यह सेवा गंभीर खासतौर पर रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लाने और वापस ले जाने में बड़ी मददगार होगी.
वहीं, इस मौके पर मौजूद संस्था के चैयरमैन डॉ. आदर्श भार्गव ने कहा कि यह एंबुलेंस सेवा 24 घंटे सेरी मंच पर तैनात रहेगी. मंडी व कुल्लू जिला के लोग इस सेवा का लाभ लेने के लिए 89889-10101 और 89889-50505 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए किफायती दामों पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही प्रशासन की संस्तुति पर बीपीएल परिवारों के मरीज को विशेष छूट दी जाएगी. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस सुविधा मुफ्त दी जाएगी.
डॉ. आदर्श भार्गव ने बताया कि इस अत्याधुनिक एंबुलेंस में वेंटिलेटर, डी फेविलेटर, क्रिटिकल केयर अत्याधुनिक मेडिकल केयर, 24 घण्टे ऑक्सीजन, क्रिटिकल केयर के उपकरण, कार्डिक मॉनीटर, जीपीएस ट्रैकिंग और अनुभवी मेडिकल ओर पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है. इस मौके जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपीभाटिया भी उपस्थित रहे.