ETV Bharat / state

अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेंगे सभी जिलों के डीसी: सीएम जयराम - High Alert For DC

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यह किसी जिला विशेष की बात नहीं सभी जिलों से नुकसान की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भी मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

DCs of all districts will be on high alert for next three days
फोटो.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:27 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट (High Alert For DC) पर रहने की हिदायत दी है. बुधवार को मंडी जिला के करसोग में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को मौसम की चेतावनी के साथ ही हिदायत जारी कर दी गई है.

सीएम ने कहा कि लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में हुई घटना दुखद है और इसमें लापता 10 में से 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी भेज दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, प्रशासन और स्थानीय लोग आपसी सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि लापता लोगों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. भारी बारिश (Heavy Rain In Himachal) के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यह किसी जिला विशेष की बात नहीं सभी जिलों से नुकसान की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भी मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को सड़क बहाली के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा गया है और अन्य विभागों के आपसी सहयोग से सड़क बहाली के कार्यों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट (High Alert For DC) पर रहने की हिदायत दी है. बुधवार को मंडी जिला के करसोग में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को मौसम की चेतावनी के साथ ही हिदायत जारी कर दी गई है.

सीएम ने कहा कि लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में हुई घटना दुखद है और इसमें लापता 10 में से 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी भेज दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, प्रशासन और स्थानीय लोग आपसी सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि लापता लोगों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. भारी बारिश (Heavy Rain In Himachal) के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यह किसी जिला विशेष की बात नहीं सभी जिलों से नुकसान की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भी मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को सड़क बहाली के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा गया है और अन्य विभागों के आपसी सहयोग से सड़क बहाली के कार्यों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.