मंडी: जिला में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान लैंड स्लाइडिंग के चलते मलबा और चट्टान गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते वाहन चालकों और बाहर से आए पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान नियमों का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा और निर्माण कार्य में लगी कंपनी को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने कहा कि लोगों द्वारा जिला प्रशासन को फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर कार्य करने की शिकायत की गई है.
वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों ने फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान कंपनी पर रात के समय पहाड़ों पर विस्फोट करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम को निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाहियों की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं, उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते रविवार को नगर परिषद के डंपिंग साइट के पास शाम के समय पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर गिरे थे, जिसकी चपेट में दो वाहन भी आए थे, हालांकि इस दौरान लोगों को गंभीर चोटें आई थीं.