ETV Bharat / state

सिंचाई योजनाओं का पूर्ण दोहन कर लोगों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाएं: उपायुक्त - मंडी लेटेस्ट न्यूज

मंडी डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में सिंचाई योजनाएं लोगों की मांग के अनुरूप बनाई गई हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में किसान व बागवान इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं.

विभागीय अधिकारियों के साथ डीसी की बैठक
विभागीय अधिकारियों के साथ डीसी की बैठक
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:54 AM IST

मंडी: जिला स्तरीय निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं के तहत प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र का पूर्ण दोहन करने व इन योजनओं का किसानों व बागवानों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जा सके. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में सिंचाई योजनाएं लोगों की मांग के अनुरूप बनाई गई हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में किसान व बागवान इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों व बागवानों को अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को दोगुना कर सकें.

उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में सिंचाई योजनाएं बनाते समय किसानों को अधिक से अधिक कवर करने के लिए क्रोपिंग पैटर्न चेंजिज पर विशेष ध्यान दें, जिससे सिंचाई योजनाओं का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिला में 59 सिंचाई योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिससे 4500 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन व ग्रामीण विकास विभाग आपसी तालमेल के साथ योजनाओं का निर्माण करें.

डीसी ने कहा कि शिविर आयोजित कर किसानों को नवीन कृषि उपकरणों व तकनीकी बारे प्रशिक्षित करें, जिससे किसानों-बागवानों की पैदावार व आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. उपायुक्त ने जंजहैली व धर्मपुर में बनने वाली पर्वतधारा योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों के बारे में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें, जिससे इस योजना को अंतिम रूप दिया जा सके.

मंडी: जिला स्तरीय निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं के तहत प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र का पूर्ण दोहन करने व इन योजनओं का किसानों व बागवानों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जा सके. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में सिंचाई योजनाएं लोगों की मांग के अनुरूप बनाई गई हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में किसान व बागवान इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों व बागवानों को अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को दोगुना कर सकें.

उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में सिंचाई योजनाएं बनाते समय किसानों को अधिक से अधिक कवर करने के लिए क्रोपिंग पैटर्न चेंजिज पर विशेष ध्यान दें, जिससे सिंचाई योजनाओं का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिला में 59 सिंचाई योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिससे 4500 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन व ग्रामीण विकास विभाग आपसी तालमेल के साथ योजनाओं का निर्माण करें.

डीसी ने कहा कि शिविर आयोजित कर किसानों को नवीन कृषि उपकरणों व तकनीकी बारे प्रशिक्षित करें, जिससे किसानों-बागवानों की पैदावार व आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. उपायुक्त ने जंजहैली व धर्मपुर में बनने वाली पर्वतधारा योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों के बारे में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें, जिससे इस योजना को अंतिम रूप दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.