ETV Bharat / state

डीसी मंडी के एनएचएआई को निर्देश, निर्माण ट्रैक पर नियमित अंतराल में पानी के छिड़काव के आदेश - DC Mandi Rigved Thakur

डीसी मंडी ने एनएचएआई के अधिकरियों के साथ बैठक करके चार दिनों के भीतर बड़े और जानलेवा गड्ढों को भरने के आदेश दिए है. सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में पुलिया निर्माण को लेकर लोगों के सुझाव लेने व 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए.

DC Mandi give instructions to NHAI.
निर्माण ट्रैक पर नियमित अंतराल में पानी के छिड़काव के आदेश.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:26 PM IST

मंडी: जिला प्रशासन मंडी फोरलेन निर्माण कार्य से बदहाल हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को लेकर सख्ती दिखाने लगा है. प्रशासन ने हाईवे पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एनएचएआई को तुरंत प्रभाव से मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. डीसी मंडी ने एनएचएआई के अधिकरियों के साथ बैठक करके चार दिनों के भीतर बड़े और जानलेवा गड्ढों को भरने के आदेश दिए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सड़क में कुछ जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिस कारण दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों के कारण कोई बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी मंडी ने एनएचएआई अधिकारियों को कहा कि फोरलेन के काम में लगी कंपनियों के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि आबादी वाले इलाकों में पूरे ट्रैक पर पर्याप्त मात्रा में नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव करने की व्यवस्था हो, जिससे लोगों को धूल-मिट्टी उड़ने से होने वाली परेशानी का सामना न करना पड़े.

जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों को 10 दिनों में निपटाने के निर्देश

उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण कार्यालय व राजस्व विभाग के अधिकारियों को फोरलेन परियोजना से प्रभावित लोगों की जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों को 10 दिनों में निपटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ऋग्वेद ठाकुर ने संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में जाकर फोरलेन परियोजना से प्रभावित स्थानीय प्रधान, पदाधिकारियों व प्रभावित लोगों से बैठक करने के निर्देश दिए.

डीसी ने एसडीएम को परियोजना के तहत पुलिया निर्माण को लेकर लोगों के सुझाव लेने व 15 दिन में रिपोर्ट तैयार कर, उन्हें सौंपने के आदेश भी दिए. बता दें कि सुंदरनगर से जड़ोल के बीच सड़क में बड़े गड्ढों ने बाइक चालकों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. सड़कों में गड्ढों से हमेशा हादसों का खतरा भी बना रहता है.

ये भी पढ़ें: गायनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा को मिला वंडर डॉक्टर अवॉर्ड, मुंबई में किए गए सम्मानित

मंडी: जिला प्रशासन मंडी फोरलेन निर्माण कार्य से बदहाल हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को लेकर सख्ती दिखाने लगा है. प्रशासन ने हाईवे पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एनएचएआई को तुरंत प्रभाव से मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. डीसी मंडी ने एनएचएआई के अधिकरियों के साथ बैठक करके चार दिनों के भीतर बड़े और जानलेवा गड्ढों को भरने के आदेश दिए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सड़क में कुछ जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिस कारण दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों के कारण कोई बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी मंडी ने एनएचएआई अधिकारियों को कहा कि फोरलेन के काम में लगी कंपनियों के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि आबादी वाले इलाकों में पूरे ट्रैक पर पर्याप्त मात्रा में नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव करने की व्यवस्था हो, जिससे लोगों को धूल-मिट्टी उड़ने से होने वाली परेशानी का सामना न करना पड़े.

जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों को 10 दिनों में निपटाने के निर्देश

उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण कार्यालय व राजस्व विभाग के अधिकारियों को फोरलेन परियोजना से प्रभावित लोगों की जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों को 10 दिनों में निपटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ऋग्वेद ठाकुर ने संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में जाकर फोरलेन परियोजना से प्रभावित स्थानीय प्रधान, पदाधिकारियों व प्रभावित लोगों से बैठक करने के निर्देश दिए.

डीसी ने एसडीएम को परियोजना के तहत पुलिया निर्माण को लेकर लोगों के सुझाव लेने व 15 दिन में रिपोर्ट तैयार कर, उन्हें सौंपने के आदेश भी दिए. बता दें कि सुंदरनगर से जड़ोल के बीच सड़क में बड़े गड्ढों ने बाइक चालकों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. सड़कों में गड्ढों से हमेशा हादसों का खतरा भी बना रहता है.

ये भी पढ़ें: गायनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा को मिला वंडर डॉक्टर अवॉर्ड, मुंबई में किए गए सम्मानित

Intro:मंडी। फोरलेन निर्माण के कारण बदहाल हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को लेकर अब जिला प्रशासन सख्ती दिखाने लग गया है। हाईवे पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर प्रशासन ने चिंता जाहिर करते हुए तुरंत प्रभाव से इनकी मुरम्मत करने के निर्देश एनएचएआई को दिए हैं। डीसी मंडी ने इस संदर्भ में एनएचएआई के अधिकरियों के साथ बैठक करके बड़े और जानलेवा गड्ढों को चार दिनों के भीतर भरने का सख्त आदेश दिया है। Body:डीसी मंडी ने बताया कि सड़क में कुछ जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं जिस कारण दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के कारण किसी बड़े हादसों का अंदेशा भी बना हुआ है। इसके साथ ही डीसी मंडी ने एनएचएआई अधिकारियों को कहा है कि फोरलेन के काम में लगी कंपनियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि फोरलेन परियोजना के पूरे स्ट्रेच पर आबादी वाले इलाकों में नियमित अंतराल पर पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव करवाने की उपयुक्त व्यवस्था हो। ताकि लोगों को धूल मिट्टी उड़ने से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण कार्यालय के अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को फोरलेन परियोजना प्रभावितों की जमीन के इंतकाल से जुड़े मामलों को 10 दिनों में निपटाने के निर्देश दिए। ऋग्वेद ठाकुर ने संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रत्येक फोरलेन परियोजना प्रभावित पंचायत में जाकर स्थानीय प्रधान व अन्य पदाधिकारियों व प्रभावित लोगों से बैठक करने के निर्देश दिए। कहा कि बैठक में परियोजना के तहत वहां पुलिया निर्माण कहां प्रस्तावित है और लोगों की राय में वे कहां बननी चाहिए, इसे लेकर लोगों के सुझाव लें व 15 दिन में रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपें।

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडीConclusion:बता दें कि सुंदरनगर से जड़ोल के बीच सड़क में बड़े गड्ढों ने बाइक चालकों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। सड़कों में गड्ढों से हादसों का भी खतरा बना रहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.