ETV Bharat / state

मंडी के जसप्रीत पॉल ने बनाया एक और शानदार रिकॉर्ड, साइकिल से अकेले पहुंचे कमरूनाग मंदिर - कमरूनाग मंदिर तक जसप्रीत पॉल की सोलो साइकिल यात्रा

Cyclist Jaspreet Paul New Record: मंडी के जसप्रीत पॉल ने साइकिलिंग में एक और रिकॉर्ड बनाया है. जसप्रीत ने साइकिल पर अकेले मंडी के आराध्य देव बड़ादेव कमरूनाग तक सफर तय किया. जसप्रीत पॉल ने यह यात्रा मंडी शहर से 19 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे शुरू की थी.

Cyclist Jaspreet Paul New Record
साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 11:47 AM IST

मंडी के साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल

मंडी: राष्ट्रीय वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता 2021 का खिताब अपने नाम करने वाले मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने साइकिलिंग में एक और रिकॉर्ड बनाया है. इस बार जसप्रीत ने कमरूघाटी के अयाध्य देव बड़ादेव कमरूनाग के मंदिर तक का सफर साइकिल पर अकेले ही तय किया है. यह मंदिर 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि जसप्रीत पॉल इससे पहले भी इस मंदिर तक साइकिल से जा चुके हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने यह राइड अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ नवंबर 2020 में की थी. जिस स्थान पर मंदिर मौजूद है वहां पर साइकिल के माध्यम से अकेले सफर तय करना काफी मुश्किल भरा है.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
कमरूनाग मंदिर पहुंचे साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल

अकेले तय किया 104 KM का सफर: जसप्रीत पॉल ने यह यात्रा बीते रविवार यानी 19 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे मंडी शहर से शुरू की. पक्की सड़क पर सफर तय करने के बाद कच्ची सड़क और खड़े पहाड़ जैसी चुनौतियों को पार करते हुए जसप्रीत शाम 4 बजे देव कमरूनाग के दरबार पहुंचे. वे अपनी साइकिल को झील किनारे तक ले गए. जबकि ये स्थान सड़क से करीब 1 किमी दूर है. जसप्रीत ने मंडी से कमरूनाग और वापस मंडी आने तक 104 किमी का सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने 10,498 फीट का एलिवेशन गेन किया. जसप्रीत ने बताया कि सड़क की हालत ठीक न होने के कारण उन्हें काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जो चैलेंज उन्होंने खुद से लिया था उसे पूरा करने की खुशी है.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल ने बनाया नया रिकॉर्ड

पहाड़ों पर की 21 हजार KM साइकलिंग: पेशे से फोटोग्राफर जसप्रीत पॉल ने लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग शुरू की थी. उसके बाद जसप्रीत को साइक्लिंग का क्रेज कुछ ऐसा चढ़ा कि ये अभी तक पहाड़ों पर 21 हजार किमी की साइक्लिंग करते हुए 3 लाख 70 हजार मीटर एलिवेशन गेन कर चुके हैं. जसप्रीत का मानना है कि जैसे यूरोपीय देशों में साइकिल को ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी जा रही है उसी तरह से हमारे देश में भी इसे अधिक से अधिक तवज्जो दी जानी चाहिए.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
पहाड़ों पर जसप्रीत कर चुके हैं 21 हजार किमी की साइक्लिंग

ग्रीन स्टेट के लिए साइकलिंग जरूरी: जसप्रीत पॉल ने बताया कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में जो कार्य कर रही है, उसमें साइकिल का भी अहम योगदान हो सकता है. अगर सरकार इसे बड़े स्तर पर प्रोमोट करती हैं तो लोगों में साइकलिंग को लेकर फिर से क्रेज शुरू होगा. जसप्रीत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सोलो राइड के दौरान उनके जो वीडियो बनाए गए हैं और तस्वीरें ली हैं वह राहगीरों की मदद से लिए गए हैं. रास्ते में जो लोग उन्हें मिलते गए वे उनकी मदद से अपने वीडियो बनवाते गए, ताकि इस राइड को यादगार बनाया जा सके.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
जसप्रीत ने 104 किमी का सफर अकेले तय किया

पहले भी कई खिताब किए अपने नाम: बता दें कि इससे पहले भी जसप्रीत पॉल साइकिलिंग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. साल 2021 में जसप्रीत पॉल राष्ट्रीय वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था. इसी साल इन्होंने आईएएस अधिकारी संदीप के साथ मंडी जिले के थुनाग से लेकर चंद्रपाल तक का सफर साइकिल पर तय किया था.

ये भी पढे़ं: मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने जीती वर्चुअल साइकलिंग प्रतियोगिता

ये भी पढे़ं: मंडी के जसप्रीत का साइकिलिंग में कमाल, साढ़े 13 घंटों में तय किया 171 किलोमीटर का सफर ,जानें कैसे तोड़ा रिकार्ड

मंडी के साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल

मंडी: राष्ट्रीय वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता 2021 का खिताब अपने नाम करने वाले मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने साइकिलिंग में एक और रिकॉर्ड बनाया है. इस बार जसप्रीत ने कमरूघाटी के अयाध्य देव बड़ादेव कमरूनाग के मंदिर तक का सफर साइकिल पर अकेले ही तय किया है. यह मंदिर 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि जसप्रीत पॉल इससे पहले भी इस मंदिर तक साइकिल से जा चुके हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने यह राइड अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ नवंबर 2020 में की थी. जिस स्थान पर मंदिर मौजूद है वहां पर साइकिल के माध्यम से अकेले सफर तय करना काफी मुश्किल भरा है.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
कमरूनाग मंदिर पहुंचे साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल

अकेले तय किया 104 KM का सफर: जसप्रीत पॉल ने यह यात्रा बीते रविवार यानी 19 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे मंडी शहर से शुरू की. पक्की सड़क पर सफर तय करने के बाद कच्ची सड़क और खड़े पहाड़ जैसी चुनौतियों को पार करते हुए जसप्रीत शाम 4 बजे देव कमरूनाग के दरबार पहुंचे. वे अपनी साइकिल को झील किनारे तक ले गए. जबकि ये स्थान सड़क से करीब 1 किमी दूर है. जसप्रीत ने मंडी से कमरूनाग और वापस मंडी आने तक 104 किमी का सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने 10,498 फीट का एलिवेशन गेन किया. जसप्रीत ने बताया कि सड़क की हालत ठीक न होने के कारण उन्हें काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जो चैलेंज उन्होंने खुद से लिया था उसे पूरा करने की खुशी है.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल ने बनाया नया रिकॉर्ड

पहाड़ों पर की 21 हजार KM साइकलिंग: पेशे से फोटोग्राफर जसप्रीत पॉल ने लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग शुरू की थी. उसके बाद जसप्रीत को साइक्लिंग का क्रेज कुछ ऐसा चढ़ा कि ये अभी तक पहाड़ों पर 21 हजार किमी की साइक्लिंग करते हुए 3 लाख 70 हजार मीटर एलिवेशन गेन कर चुके हैं. जसप्रीत का मानना है कि जैसे यूरोपीय देशों में साइकिल को ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी जा रही है उसी तरह से हमारे देश में भी इसे अधिक से अधिक तवज्जो दी जानी चाहिए.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
पहाड़ों पर जसप्रीत कर चुके हैं 21 हजार किमी की साइक्लिंग

ग्रीन स्टेट के लिए साइकलिंग जरूरी: जसप्रीत पॉल ने बताया कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में जो कार्य कर रही है, उसमें साइकिल का भी अहम योगदान हो सकता है. अगर सरकार इसे बड़े स्तर पर प्रोमोट करती हैं तो लोगों में साइकलिंग को लेकर फिर से क्रेज शुरू होगा. जसप्रीत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सोलो राइड के दौरान उनके जो वीडियो बनाए गए हैं और तस्वीरें ली हैं वह राहगीरों की मदद से लिए गए हैं. रास्ते में जो लोग उन्हें मिलते गए वे उनकी मदद से अपने वीडियो बनवाते गए, ताकि इस राइड को यादगार बनाया जा सके.

Cyclist Jaspreet Paul New Record in Mandi
जसप्रीत ने 104 किमी का सफर अकेले तय किया

पहले भी कई खिताब किए अपने नाम: बता दें कि इससे पहले भी जसप्रीत पॉल साइकिलिंग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. साल 2021 में जसप्रीत पॉल राष्ट्रीय वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था. इसी साल इन्होंने आईएएस अधिकारी संदीप के साथ मंडी जिले के थुनाग से लेकर चंद्रपाल तक का सफर साइकिल पर तय किया था.

ये भी पढे़ं: मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने जीती वर्चुअल साइकलिंग प्रतियोगिता

ये भी पढे़ं: मंडी के जसप्रीत का साइकिलिंग में कमाल, साढ़े 13 घंटों में तय किया 171 किलोमीटर का सफर ,जानें कैसे तोड़ा रिकार्ड

Last Updated : Nov 23, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.