ETV Bharat / state

कीमत से महंगी शराब बेचना पड़ा महंगा, 30 रुपये के बदले चुकाने पड़े 10 हजार - ईटीवी भारत न्यूज

शराब की ज्यादा कीमत वसूलना विक्रेता को राज्य उपभोक्ता आयोग ने खरीददार के पक्ष में अधिक वसूले 30 रुपये को ब्याज सहित लौटाने व दस हजार रुपये अदा करने का फैसला सुनाया.

concept
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:50 PM IST

मंडीः शराब की ज्यादा कीमत वसूलना विक्रेता को उस समय महंगा साबित हुआ जब राज्य उपभोक्ता आयोग ने खरीददार के पक्ष में अधिक वसूले 30 रुपये को ब्याज सहित लौटाने व दस हजार रुपये अदा करने का फैसला सुनाया.
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा और सदस्य सुनीता वर्मा व विजय कुमार खाची ने हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ की अपील को स्वीकारते हुए विक्रेता सीपीएस त्यागी को खरीददार वेद कुमार के पक्ष में अधिक वसूले गए 30 रुपये 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित लौटाने का फैसला सुनाया.


इसके अलावा विक्रेता को खरीददार के पक्ष में 5000 रुपये हर्जाना और 5000 रुपये शिकायत खर्च भी अदा करने का आदेश दिया. आयोग ने विक्रेता को एक महीने के भीतर इस आदेश की अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं.
अधिवक्ता दिग्विजय सिंह और किर्ती सूद के माध्यम से आयोग में दायर अपील के अनुसार हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ ने फोरम में शिकायत दायर की थी कि साल 2016-17 में वेद कुमार और जितेन्द्र भारद्वाज विक्रेता की दूकान से शराब खरीदने के लिए गए थे. जहां पर उन्होंने वाइन खरीदनी चाही.


शराब की बोतल पर अधिकतम रिटेल मूल्य (एमआरपी) 300 रुपये अंकित था, लेकिन विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे 330 रुपये वसूले. जिस पर खरीददार वेद कुमार ने विरोध करते हुए सेल्समैन से रसीद की मांग की, लेकिन सेल्समैन ने रसीद देने से बिल्कुल इंकार कर दिया.


हालांकि खरीददार ने इस बारे में आबकारी एवं काराधान विभाग और उपायुक्त मंडी को इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत का हल नहीं किया गया. जिसके चलते उपभोक्ता संघ ने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन फोरम ने इस शिकायत को खारिज कर दिया था.
हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ के सचिव लवण ठाकुर ने फोरम के फैसले को चुनौती देते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के समक्ष अपील दायर की थी. आयोग ने अपील को स्वीकारते हुए कहा कि विवादित मामलों को दो तरीकों से साबित किया जा सकता है. पहला तरीका चश्मदीद गवाहों के ब्यान से और दूसरा तरीका दस्तावेजों के साक्ष्यों से है.


इस मामले में चश्मदीद गवाह जितेन्द्र कश्यप ने खरीददार वेद कुमार के शपथ पत्र को अपने शपथ पत्र से साबित किया है कि विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे अधिक राशि वसूल की थी. जबकि विक्रेता की ओर से चश्मदीद गवाह सेल्ममैन का शपथ पत्र दाखिल नहीं किया गया था. जिससे विक्रेता का पक्ष साबित नहीं हो सका.
ऐसे में राज्य उपभोक्ता फोरम ने अपील को स्वीकारते हुए खरीददार से ज्यादा वसूली गई राशि को ब्याज सहित लौटाने और विक्रेता की सेवाओं में कमी के कारण खरीददार को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत खर्च भी अदा करने का फैसला सुनाया है.

ये भी पढ़े- धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर बोले CM जयराम, लौह पुरुष पटेल से की अमित शाह की तुलना

मंडीः शराब की ज्यादा कीमत वसूलना विक्रेता को उस समय महंगा साबित हुआ जब राज्य उपभोक्ता आयोग ने खरीददार के पक्ष में अधिक वसूले 30 रुपये को ब्याज सहित लौटाने व दस हजार रुपये अदा करने का फैसला सुनाया.
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा और सदस्य सुनीता वर्मा व विजय कुमार खाची ने हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ की अपील को स्वीकारते हुए विक्रेता सीपीएस त्यागी को खरीददार वेद कुमार के पक्ष में अधिक वसूले गए 30 रुपये 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित लौटाने का फैसला सुनाया.


इसके अलावा विक्रेता को खरीददार के पक्ष में 5000 रुपये हर्जाना और 5000 रुपये शिकायत खर्च भी अदा करने का आदेश दिया. आयोग ने विक्रेता को एक महीने के भीतर इस आदेश की अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं.
अधिवक्ता दिग्विजय सिंह और किर्ती सूद के माध्यम से आयोग में दायर अपील के अनुसार हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ ने फोरम में शिकायत दायर की थी कि साल 2016-17 में वेद कुमार और जितेन्द्र भारद्वाज विक्रेता की दूकान से शराब खरीदने के लिए गए थे. जहां पर उन्होंने वाइन खरीदनी चाही.


शराब की बोतल पर अधिकतम रिटेल मूल्य (एमआरपी) 300 रुपये अंकित था, लेकिन विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे 330 रुपये वसूले. जिस पर खरीददार वेद कुमार ने विरोध करते हुए सेल्समैन से रसीद की मांग की, लेकिन सेल्समैन ने रसीद देने से बिल्कुल इंकार कर दिया.


हालांकि खरीददार ने इस बारे में आबकारी एवं काराधान विभाग और उपायुक्त मंडी को इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत का हल नहीं किया गया. जिसके चलते उपभोक्ता संघ ने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन फोरम ने इस शिकायत को खारिज कर दिया था.
हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ के सचिव लवण ठाकुर ने फोरम के फैसले को चुनौती देते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के समक्ष अपील दायर की थी. आयोग ने अपील को स्वीकारते हुए कहा कि विवादित मामलों को दो तरीकों से साबित किया जा सकता है. पहला तरीका चश्मदीद गवाहों के ब्यान से और दूसरा तरीका दस्तावेजों के साक्ष्यों से है.


इस मामले में चश्मदीद गवाह जितेन्द्र कश्यप ने खरीददार वेद कुमार के शपथ पत्र को अपने शपथ पत्र से साबित किया है कि विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे अधिक राशि वसूल की थी. जबकि विक्रेता की ओर से चश्मदीद गवाह सेल्ममैन का शपथ पत्र दाखिल नहीं किया गया था. जिससे विक्रेता का पक्ष साबित नहीं हो सका.
ऐसे में राज्य उपभोक्ता फोरम ने अपील को स्वीकारते हुए खरीददार से ज्यादा वसूली गई राशि को ब्याज सहित लौटाने और विक्रेता की सेवाओं में कमी के कारण खरीददार को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत खर्च भी अदा करने का फैसला सुनाया है.

ये भी पढ़े- धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर बोले CM जयराम, लौह पुरुष पटेल से की अमित शाह की तुलना

Intro:मंडी। शराब की ज्यादा कीमत वसूलना विक्रेता को उस समय महंगा साबित हुआ जब राज्य उपभोक्ता आयोग ने अधिक वसूले 30 रूपये खरीददार के पक्ष में ब्याज सहित लौटाने और दस हजार रूपये अदा करने का फैसला सुनाया। राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा और सदस्यों सुनीता वर्मा व विजय कुमार खाची ने हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता संघ की अपील को स्वीकारते हुए विक्रेता सीपीएस त्यागी (एल-2 ठेकेदार) को खरीददार वेद कुमार के पक्ष में अधिक वसूले गए 30 रूपये 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित लौटाने का फैसला सुनाया। इसके अलावा विक्रेता को खरीददार के पक्ष में 5000 रूपये हर्जाना तथा 5000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने का आदेश दिया। आयोग ने विक्रेता को एक माह के भीतर इस आदेश की अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं। Body:अधिवक्ता दिग्विजय सिंह और किर्ती सूद के माध्यम से आयोग में दायर अपील के अनुसार हि.प्र. उपभोक्ता संघ ने फोरम में शिकायत दायर की थी कि साल 2016-17 में वेद कुमार और जितेन्द्र भारद्वाज विक्रेता की दूकान से शराब खरीदने के लिए गए थे। जहां पर उन्होंने आईएमएफएल आफिसर च्वाइस ब्रांड की वाइन खरीदनी चाही। शराब की बोतल पर अधिकतम रिटेल मूल्य (एमआरपी) 300 रूपये अंकित था। लेकिन विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे 330 रूपये वसूले। जिस पर खरीददार वेद कुमार ने विरोध प्रकट करते हुए सेल्समैन से रसीद की मांग की। लेकिन सेल्समैन ने रसीद देने से बिल्कुल इंकार कर दिया। हालांकि खरीददार ने इस बारे में आबकारी एवं काराधान विभाग और उपायुक्त मंडी को इस बाबत शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण नहीं किया जा सका। जिसके चलते हि.प्र. उपभोक्ता संघ ने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन फोरम ने इस शिकायत को खारिज कर दिया था। हि.प्र. उपभोक्ता संघ के सचिव लवण ठाकुर ने फोरम के फैसले को चुनौती देते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के समक्ष अपील दायर की थी। आयोग ने अपील को स्वीकारते हुए कहा कि विवादित मामलों को दो तरीकों से साबित किया जा सकता है। पहला तरीका चश्मदीद गवाहों के ब्यान से और दूसरा तरीका दस्तावेजों के साक्ष्यों से है। इस मामले में चश्मदीद गवाह जितेन्द्र कश्यप ने खरीददार वेद कुमार के शपथ पत्र को अपने शपथ पत्र से साबित किया है कि विक्रेता के सेल्समैन ने उनसे अधिक राशि वसूल की थी। जबकि विक्रेता की ओर से चश्मदीद गवाह सेल्ममैन का शपथ पत्र दाखिल नहीं किया गया था। जिससे विक्रेता का पक्ष साबित नहीं हो सका। ऐसे में राज्य उपभोक्ता फोरम ने अपील को स्वीकारते हुए खरीददार से ज्यादा वसूली गई राशि को ब्याज सहित लौटाने और विक्रेता की सेवाओं में कमी के कारण खरीददार को हुई परेशानी के बदले हर्जाना और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.