धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल के खैलग में बना देश का पहला आयरन फेब्रिकेटेड पेट्रोल पम्प सोमवार से विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने इसका शुभारंभ किया है. जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा भी इस मौके पर मौजूद रहे
धर्मपुर विस क्षेत्र में एक के बाद एक सौगात प्रदेश सरकार दे रही है. जहां कुछ दिन पहले यहां जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय विधिवत रूप से शुरू हुआ, वहीं अब देश का पहला आयरन फेब्रिकेटेड पेट्रोल पम्प भी शुरू हो गया है.
मंत्री महेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ
हालांकि अभी इसका विधिवत रूप से उदघाटन होना बाकि है, जो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे, लेकिन इसका सोमवार को जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुभारंभ कर दिया है. इस पेट्रोल पम्प में पेट्रोल, डीजल व अन्य सामान मिलना शुरू हो गया, जो एग्रो इंडस्ट्री बेचती है. यह पेट्रोल पम्प रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है. इसको बनाने में कुल 6 माह का समय लगा है.
प्रदेश में इस तरह के और पेट्रोल पंप बनाए जाएंगे
जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा पेट्रोल पंप है जो कि पूरा का पूरा आयरन फेब्रिकेटेड है. ऐसे और पेट्रोल पम्प प्रदेश में बनाए जाएंगे, जिससे प्रदेश की जनता को लाभ होगा. शुद्ध पेट्रोल व डीजल मिलने से गाड़ियों की एवरेज ज्यादा आएगी. इस मौके पर जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में एचपीएम के उपाध्यक्ष रामसिंह, सचिव उद्यान व स्वास्थ्य अमित अवस्थी, एमडी रामेश्वर गोयल भी वर्चुअल जुड़े.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा