मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला में भी कोरोना का कहर जारी है, जिला में कोरोना के एक्टिव मामले एक बार फिर से 600 के करीब पहुंच गए हैं.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय स्तर पर कर्मचारियों के टेस्ट करवाने की योजना बनाई है. इसके लिए उपायुक्त के माध्यम से सभी विभागों को पत्र जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने सबसे पहले अपने स्तर पर ही विभाग के सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए. इसके बाद जलशक्ति विभाग से भी इस बारे में संपर्क किया है. वहां भी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए इसे विभागीय स्तर पर करवाने की योजना बनाई है. यह कदम कर्मचारियों व लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आपको सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द आदि की शिकायत है या आप अनजाने में किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो इसकी जानकारी तुरंत दें.
मंडी जिला में पंचायतीराज, बिजली बोर्ड, जलशक्ति, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए हैं. ये ऐसे विभाग हैं जहां जनता का सीधा संपर्क होता है. अब एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इनके कार्यालयों में तैनात व फील्ड कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाने की योजना तैयार की है. इसे मंजूरी के लिए उपायुक्त मंडी को भेजा जा रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन तय करके संबंधित कार्यालयों में पहुंचेगी और वहां पर कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे. साथ ही कर्मचारियों रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहने को कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें: नल है पर 'जल' नहीं: 'जनसंख्या विस्फोट' से बढ़ रहा जलसंकट, विकराल हो रही समस्या