ETV Bharat / state

मंडी: कोरोना मरीज के अटेंडेंट ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर किया हमला - मंडी न्यूज

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित के अटेंडेंट पर है. बल्ह थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की, लेकिन डॉक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:11 PM IST

मंडी: मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित के अटेंडेंट ने बुधवार देर रात ड्रिप स्टैंड से एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों के बीच-बचाव के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई है.

मिली जानकारी के अनुसार कोविड वार्ड में एक कोरोना संक्रमित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. रात को उसके साथ मौजूद अटेंडेंट ने डॉक्टर को बुलाया. समय पर डॉक्टर के न आने को परिजन भड़क गए.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना के वक्त मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को शिकायत दी. बल्ह थाना की टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की, लेकिन डॉक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है.

आगामी कार्रवाई से इनकार

डॉक्टरों का कहना है कि जिस अटेंडेंट ने यह हरकत की है, उनके परिजन की स्थिति काफी नाजुक है. यदि इस स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो इससे उन्हें आघात पहुंच सकता है. अटेंडेंट की मनोस्थिति को देखते हुए आगामी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. अनिल पटियाल ने कहा कि लिखित में शिकायत आई है, लेकिन फिलहाल आगामी कार्रवाई से इनकार किया गया है. अगर आगामी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा तो ही मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

मंडी: मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित के अटेंडेंट ने बुधवार देर रात ड्रिप स्टैंड से एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों के बीच-बचाव के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई है.

मिली जानकारी के अनुसार कोविड वार्ड में एक कोरोना संक्रमित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. रात को उसके साथ मौजूद अटेंडेंट ने डॉक्टर को बुलाया. समय पर डॉक्टर के न आने को परिजन भड़क गए.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना के वक्त मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को शिकायत दी. बल्ह थाना की टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की, लेकिन डॉक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है.

आगामी कार्रवाई से इनकार

डॉक्टरों का कहना है कि जिस अटेंडेंट ने यह हरकत की है, उनके परिजन की स्थिति काफी नाजुक है. यदि इस स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो इससे उन्हें आघात पहुंच सकता है. अटेंडेंट की मनोस्थिति को देखते हुए आगामी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. अनिल पटियाल ने कहा कि लिखित में शिकायत आई है, लेकिन फिलहाल आगामी कार्रवाई से इनकार किया गया है. अगर आगामी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा तो ही मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.