सरकाघाट/मंडी : सरकाघाट के बस स्टैंड पर कर्फ्यू के पहले ही दिन ही धारा 144 की खूब धज्जियां उड़ती दिखाई दी. यहां पर कई जगहों पर लोगों को पांच से अधिक संख्या में खड़े या बैठे हुए दिखाई दिए. ऐसे में सरकार के द्वारा लगाया गया कर्फ्यू पूरी तरह से फ्लाप रहा. सरकाघाट की सीएसडी कैंटीन में भी सामान लेने के लिए लोगों की होड़ देखने को मिली. वहीं, बस अड्डे पर बहुत से यात्रियों को भी बसों के लिए जद्दोजहद करते देखा गया.
धारा 144 की खूब उड़ी धज्जियां
हालांकि बाजार में अधिकतर दgकानें बंद रही और लोग भी कम ही दिखाई दिए लेकिन, गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रही उधर, सामुदायिक भवन सरकाघाट में वैक्सीन लगवाने के लिए भी खूब भीड़ उमड़ी जो कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. उधर, सीएसडी कैंटीन, किसान विक्रय केंद्र व अस्पताल में कम ही लोग देखे गए.
सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अधिकतर दुकानें बंद रहीं, जबकि आवश्यक वस्तुओं के दुकानें खुली रहीं. इनमें मेडिकल स्टोर, सब्जियों और राशन की दुकानें खुली देखी गई. देखा गया कि निजी बसों के पहिये पूरी तरह से जाम रहे, जिसके चलते बाजरों में लोगों की संख्या कम ही नजर आई. हालांकि निगम की बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलती रही. इस दौरान लोगों को बस अड्डे पर बसों के लिए खूब जद्दोजहद करते हुए देखा गया.
कोरोना की चेन तोड़ने को लिए लगाए गया कर्फ्यू
बता दें कि सरकार के द्वारा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमें कई तरह की बंदिशें लगाई गई हैं. इन बंदिशों का कहीं पर तो पूरी ईमानदारी के साथ पालन हो रहा है, मगर कई स्थानों पर धज्जियां भी खूब उड़ाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें :- अर्की में शादी समारोह पड़ा महंगा! एक ही गांव में 22 लोग कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित