ETV Bharat / state

मंडी के SDM ऑफिस में नियंत्रण कक्ष स्थापित, कोरोना संबंधित गाइडलाइन की मिलेगी जानकारी

जिला मंडी में लोगों की सहायता और सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. लोग किसी प्रकार की अनुमति या सूचना या कोरोना महामारी (कोविड-19) से संबंधित किसी जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर सकते हैं.

mandi
mandi
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:32 AM IST

मंडी: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों की सहायता और सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय मंडी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. लोग किसी प्रकार की अनुमति या सूचना या कोरोना महामारी (कोविड-19) से संबंधित किसी जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 70180-30861 और 88942-26207 पर काॅल कर सकते हैं. सम्पर्क के लिए ई-मेल पते sdmmansdr@gmail.com का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसडीएम कार्यालय में निंयत्रण कक्ष स्थापित

उप-मण्डलाधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनुमति एवं पूछताछ के लिए कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से ही संपर्क करें. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यह सुविधा सबके लिए उपयोगी है.

मंडी में कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला मंडी में अगर किसी व्यक्ति को काूननी सहायता या सलाह की जरूरत होती है तो वह कानूनी हेल्पलाइन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. कानूनी सहायता के लिए जरूरतमंद लोग सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के हेल्पलाइन नंबर 01905-235428 जबकि उपमंडल स्तर पर कार्यरत अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक सेवा समिति सदर मंडी में 01905-224048, सरकाघाट में 01905-230101, सुंदरनगर में 01907-267469, करसोग में 01907-222173, जोगिन्द्रनगर में 01908-222373,गोहर में 01907-250733 और थुनाग में 01907-250733 पर संपर्क कर सकते हैं, यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी असलम बेग ने दी.

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से जारी किए नंबर

असलम बेग ने बताया कि कोविड-19 के मामलों की संख्या में अत्याधिक बढ़ोतरी होने के कारण कोई गरीब और असहाय कानूनी सहायता से वंचित न रह जाए. इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों एवं अध्यक्ष, उपमंडलीय विधिक सेवा समितियों के विषेश हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

मंडी: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों की सहायता और सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय मंडी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. लोग किसी प्रकार की अनुमति या सूचना या कोरोना महामारी (कोविड-19) से संबंधित किसी जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 70180-30861 और 88942-26207 पर काॅल कर सकते हैं. सम्पर्क के लिए ई-मेल पते sdmmansdr@gmail.com का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसडीएम कार्यालय में निंयत्रण कक्ष स्थापित

उप-मण्डलाधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनुमति एवं पूछताछ के लिए कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से ही संपर्क करें. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यह सुविधा सबके लिए उपयोगी है.

मंडी में कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला मंडी में अगर किसी व्यक्ति को काूननी सहायता या सलाह की जरूरत होती है तो वह कानूनी हेल्पलाइन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. कानूनी सहायता के लिए जरूरतमंद लोग सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के हेल्पलाइन नंबर 01905-235428 जबकि उपमंडल स्तर पर कार्यरत अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक सेवा समिति सदर मंडी में 01905-224048, सरकाघाट में 01905-230101, सुंदरनगर में 01907-267469, करसोग में 01907-222173, जोगिन्द्रनगर में 01908-222373,गोहर में 01907-250733 और थुनाग में 01907-250733 पर संपर्क कर सकते हैं, यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी असलम बेग ने दी.

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से जारी किए नंबर

असलम बेग ने बताया कि कोविड-19 के मामलों की संख्या में अत्याधिक बढ़ोतरी होने के कारण कोई गरीब और असहाय कानूनी सहायता से वंचित न रह जाए. इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों एवं अध्यक्ष, उपमंडलीय विधिक सेवा समितियों के विषेश हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.