धर्मपुर/मंडी: कोराना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. इसी के तहत वीरवार को धर्मपुर मंडल कांग्रेस ने विरोध जतायकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. इस दौरान सीबीआई जांच की मांग की गई.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद ने बताया प्रदेश में भाजपा की सरकार के दौरान उस मौके पर स्वास्थ्य घोटाला हुआ जिस समय पूरा देश इससे जीतने के लिए लड़ रहा है. इसी के चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा.
मामला दबाने की कोशिश
उन्होंने कहा इस मामले को दबाने की कोशिश लगातार की जा रही है. राज्यपाल से कांग्रेस मांग करती है कि इस मामले की निषप्क्ष जांच कराई जाए, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के लोगों को सहायता की जरूरत थी तो यहां सस्ती दरों के सेनिटाइजर को मंहगे दामों में खरीदा गया.
उन्होंने कहा कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग करती है. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद सदस्य पैहड़ वार्ड संतोष कुमार, धर्मपुर वार्ड से पंचायत समिति सदस्य अश्वनी कुमार, पूर्व प्रधान सज्योपिपलू राकेश कुमार, लगेंहड़ के उपप्रधान संजय कुमार, गुरुदेव शर्मा, मानचंद, दामोदर दास, सुनील कुमार चनौता पंचायत के उपप्रधान, और धर्मपुर पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार मौजूद रहे.
लगातार हो रहा विरोध
प्रदेश में जबसे स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाला सामने आया है तबसे कांग्रेस विरोध कर सीएम जयराम ठाकुर का इस्तीफा मांग रही है. साथ ही इसकी जांच कराने की बात करके शिमला से लेकर कांगड़ा तक विरोध जता रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग सीएम जयराम के पास है. इस नाते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : धर्मपुर में रोजगार कार्यालय खोलने की मांग ने पकड़ा जोर, बेरोजगार युवाओं को हो रही परेशानी