ETV Bharat / state

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद संभाला है मोर्चा- प्रतिभा सिंह - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश में सीएम सुक्खू ने स्वयं मोर्चा संभाला है और सभी प्रभावितों की विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मदद की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर... (Congress State President and MP Pratibha Singh).

Congress State President and MP Pratibha Singh
मंडी में दिशा कमेटी की बैठक.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 5:12 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह

मंडी: आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं. विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के सभी प्रभावितों को जमीन दी जाएगी. यह बात सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से जहां सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, 500 के करीब लोगों की मौत भी हुई है. बेघर हो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है. अब इस धनराशि से सभी आपदा प्रभावितों का पुर्नवास संभव हो सकेगा. सांसद ने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश में सीएम सुक्खू ने स्वयं मोर्चा संभाला है और सभी प्रभावितों की विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- उड़ान योजना के तहत Chandigarh के लिए हवाई सेवा शुरू करने की उठी मांग, कारोबारी बोले- कुल्लू से अमृतसर के साथ जोड़ा जाए चंडीगढ़

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान का जायजा केंद्रीय टीम सहित केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं. सभी नेशनल हाईवे के रेस्टॉरेशन का कार्य जारी है. मंडी जिले के पंहोड में कैंचीमोड़ के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा पूरी तरत से टूट चुका है, जिसके रेस्टोरेशन का कार्य भी प्रगति है. फिलहाल यहां से गाड़ियों को मंडी से वाया कटौला व पंडोह डैम से वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- LCA Tejas Aircraft : वायु सेना की रीढ़ बनेगा एलसीए, जानें मिग-21 को रिप्लेस करने वाला तेजस कितना तेज

इस वैकल्पिक मार्ग की टारिंग के लिए भी 2.3 करोड़ खर्च किए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि कटौला-बजौरा व पंहोड-गोहर सड़क मार्ग की जल्द चकाचक होगी. इन सड़कों के रखरखाव कार्य के लिए केंद्र से 12-12 करोड़ की धनराशि मांगी गई थी. जिसके लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही इन सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने डीआरडीए सभागार में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एएसपी सागर चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- 'अब केलांग में सर्दियों में नहीं जमेगा पीने का पानी, एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे मिलेगा Water'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह

मंडी: आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं. विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के सभी प्रभावितों को जमीन दी जाएगी. यह बात सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से जहां सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, 500 के करीब लोगों की मौत भी हुई है. बेघर हो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है. अब इस धनराशि से सभी आपदा प्रभावितों का पुर्नवास संभव हो सकेगा. सांसद ने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश में सीएम सुक्खू ने स्वयं मोर्चा संभाला है और सभी प्रभावितों की विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- उड़ान योजना के तहत Chandigarh के लिए हवाई सेवा शुरू करने की उठी मांग, कारोबारी बोले- कुल्लू से अमृतसर के साथ जोड़ा जाए चंडीगढ़

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान का जायजा केंद्रीय टीम सहित केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं. सभी नेशनल हाईवे के रेस्टॉरेशन का कार्य जारी है. मंडी जिले के पंहोड में कैंचीमोड़ के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा पूरी तरत से टूट चुका है, जिसके रेस्टोरेशन का कार्य भी प्रगति है. फिलहाल यहां से गाड़ियों को मंडी से वाया कटौला व पंडोह डैम से वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- LCA Tejas Aircraft : वायु सेना की रीढ़ बनेगा एलसीए, जानें मिग-21 को रिप्लेस करने वाला तेजस कितना तेज

इस वैकल्पिक मार्ग की टारिंग के लिए भी 2.3 करोड़ खर्च किए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि कटौला-बजौरा व पंहोड-गोहर सड़क मार्ग की जल्द चकाचक होगी. इन सड़कों के रखरखाव कार्य के लिए केंद्र से 12-12 करोड़ की धनराशि मांगी गई थी. जिसके लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही इन सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने डीआरडीए सभागार में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एएसपी सागर चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- 'अब केलांग में सर्दियों में नहीं जमेगा पीने का पानी, एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे मिलेगा Water'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.