ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सांसद रामस्वरूप शर्मा के जोगिंद्रनगर आने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल - congress on mandi MP

आश्रय शर्मा का कहना है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के अनुमति लेने के बाद आने पर उन्हें प्रदेश की सीमाओं पर क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया, जबकि सभी के लिए सरकार ने यही नियम बना रखा है.

congress on MP Ramswaroop Jogindernagar arrival
सांसद रामस्वरूप जोगिन्दरनगर आने पर कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:53 PM IST

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सांसद रामस्वरूप शर्मा के दिल्ली से जोगिंद्रनगर आने पर कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने सवाल उठाए हैं. आश्रय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि सांसद महोदय ने सत्ता का दुरूपयोग करके हिमाचल में प्रवेश किया है.

आश्रय शर्मा का कहना है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के अनुमति लेने के बाद आने पर उन्हें प्रदेश की सीमाओं पर क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया, जबकि सभी के लिए सरकार ने यही नियम बना रखा है. एक तरफ जहां आम आदमी केंद और राज्य सरकारों के फैसलों की पालन करते हुए जहां हैं वहीं पर रह रहे हैं तो फिर सांसद महोदय को वापिस जोगिंद्रनगर आने की ऐसी कौन सी जल्दी आन पड़ी कि वह लॉकडाउन के बीच दिल्ली से यहां पहुंच गए.

वहीं, सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. सांसद राम स्वरूप शर्मा का कहना है कि वह दिल्ली से अनुमति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में आए हैं क्योंकि वह यहां के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. इस स्थिति में उनका यहां होना जरूरी है.

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि वह जोगिंद्रनगर पहुंचते ही पार्टी कार्यालय के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं. 11 अप्रैल को वह दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे थे. तब से किसी से नहीं मिले क्योंकि वह नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी स्थिति में भी ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे, जबकि इस स्थिति में सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: नालागढ़ से मंडी पहुंचे दर्जनों लोग, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारंटाइन

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सांसद रामस्वरूप शर्मा के दिल्ली से जोगिंद्रनगर आने पर कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने सवाल उठाए हैं. आश्रय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि सांसद महोदय ने सत्ता का दुरूपयोग करके हिमाचल में प्रवेश किया है.

आश्रय शर्मा का कहना है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के अनुमति लेने के बाद आने पर उन्हें प्रदेश की सीमाओं पर क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया, जबकि सभी के लिए सरकार ने यही नियम बना रखा है. एक तरफ जहां आम आदमी केंद और राज्य सरकारों के फैसलों की पालन करते हुए जहां हैं वहीं पर रह रहे हैं तो फिर सांसद महोदय को वापिस जोगिंद्रनगर आने की ऐसी कौन सी जल्दी आन पड़ी कि वह लॉकडाउन के बीच दिल्ली से यहां पहुंच गए.

वहीं, सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. सांसद राम स्वरूप शर्मा का कहना है कि वह दिल्ली से अनुमति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में आए हैं क्योंकि वह यहां के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. इस स्थिति में उनका यहां होना जरूरी है.

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि वह जोगिंद्रनगर पहुंचते ही पार्टी कार्यालय के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं. 11 अप्रैल को वह दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे थे. तब से किसी से नहीं मिले क्योंकि वह नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी स्थिति में भी ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे, जबकि इस स्थिति में सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: नालागढ़ से मंडी पहुंचे दर्जनों लोग, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.