ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर शालीन नेता, राजीव बिंदल के साथ ना करें प्रतियोगिता: विजय पाल सिंह - Chamba Murder Case

सराज से कांग्रेस के नेता विजय पाल सिंह ने जयराम ठाकुर को मनोहर हत्याकांड का राजनीतिकरण न करने का नसीहत दी है. विजय पाल सिंह ने कहा है कि जयराम ठाकुर शालीन नेता हैं. राजीव बिंदल के साथ प्रतियोगिता ना करें. सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. (Chamba Murder Case )

Vijay Pal Singh Attacked on Jairam Thakur
विजय पाल सिंह ने जयराम ठाकुर पर किया हमला
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:10 PM IST

सराज से कांग्रेस के नेता विजय पाल सिंह

मंडी: मनोहर हत्याकांड के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. दरअसल, सराज से कांग्रेस के नेता एवं कांग्रेस के विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को मनोहर हत्याकांड पर नसीहत दी है. विजय पाल सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी शालीनता को बरकरार रखें और राजीव बिंदल बनने की कोशिश ना करें. जयराम ठाकुर में स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि नजर आती है.

'भाजपा इस हत्याकांड का करना चाहती है राजनीतिकरण': विजय पाल सिंह ने कहा कि मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा जो कुछ भी कर रही है वो सिर्फ इसी बात को दर्शा रहा है कि भाजपा इस हत्याकांड का राजनीतिकरण करना चाह रही है. दिवंगत के घर जाने से रोकने के पीछे पुलिस ने पूर्व सीएम को प्रदेशाध्यक्ष को उचित कारण बताया, लेकिन उसके बाद भी घटनास्थल पर धरने पर बैठ जाना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर यह सब तभी से कर रहे हैं जबसे बिंदल प्रदेशाध्यक्ष बने हैं. बिंदल का स्वभाव पहले से ही अग्रेसिव रहा है, लेकिन जयराम ठाकुर को उन्हें देखकर अपना रंग नहीं बदलकर शालीनता के साथ रहना चाहिए. क्योंकि उनमें एक तरह से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छवि नजर आती है.

'निष्पक्ष जांच कर रही है राज्य सरकार': विजय पाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर भाजपा इसकी जांच एनआईए से करवाना चाहती है तो फिर वो केंद्र सरकार से कहकर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के कई लिंक होने की बातें कही जा रही हैं लेकिन लोगों ने आवेश में आकर उनके घर को जला दिया. जिससे भी कई सबूत जलकर राख हुए हैं. लोगों को भी संयम रखना चाहिए ताकि दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Manohar Murder Case: मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग न दे'

सराज से कांग्रेस के नेता विजय पाल सिंह

मंडी: मनोहर हत्याकांड के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. दरअसल, सराज से कांग्रेस के नेता एवं कांग्रेस के विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को मनोहर हत्याकांड पर नसीहत दी है. विजय पाल सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी शालीनता को बरकरार रखें और राजीव बिंदल बनने की कोशिश ना करें. जयराम ठाकुर में स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि नजर आती है.

'भाजपा इस हत्याकांड का करना चाहती है राजनीतिकरण': विजय पाल सिंह ने कहा कि मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा जो कुछ भी कर रही है वो सिर्फ इसी बात को दर्शा रहा है कि भाजपा इस हत्याकांड का राजनीतिकरण करना चाह रही है. दिवंगत के घर जाने से रोकने के पीछे पुलिस ने पूर्व सीएम को प्रदेशाध्यक्ष को उचित कारण बताया, लेकिन उसके बाद भी घटनास्थल पर धरने पर बैठ जाना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर यह सब तभी से कर रहे हैं जबसे बिंदल प्रदेशाध्यक्ष बने हैं. बिंदल का स्वभाव पहले से ही अग्रेसिव रहा है, लेकिन जयराम ठाकुर को उन्हें देखकर अपना रंग नहीं बदलकर शालीनता के साथ रहना चाहिए. क्योंकि उनमें एक तरह से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छवि नजर आती है.

'निष्पक्ष जांच कर रही है राज्य सरकार': विजय पाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर भाजपा इसकी जांच एनआईए से करवाना चाहती है तो फिर वो केंद्र सरकार से कहकर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के कई लिंक होने की बातें कही जा रही हैं लेकिन लोगों ने आवेश में आकर उनके घर को जला दिया. जिससे भी कई सबूत जलकर राख हुए हैं. लोगों को भी संयम रखना चाहिए ताकि दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Manohar Murder Case: मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग न दे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.