ETV Bharat / state

मंडी हारने का दुख, लेकिन प्रदेश की जनता ने बदला ताज न कि रिवाज: कौल सिंह ठाकुर

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हुई मंडी जिले की हार से लिए दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मैं मंडी हारने से दुखी हूं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश की जनता ने ताज बदला न कि रिवाजय

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:19 PM IST

मंडी: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि मंडी हारने का उन्हें दुख है. लेकिन इस बात की खुशी भी है कि प्रदेश की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनावों में ताज बदला न कि रिवाज बदला. यह बात शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी मंडी जिला में एक ही सीट जीत पाई. लेकिन यह सीट कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री के बेटे को हराकर जीती है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी बेहतर कार्य कर रही है. पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी जिला में केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य होते थे. कांग्रेस के समय अब मंडी जिले के 10 के 10 विधानसभा सीटों पर एक समान विकास होगा.

वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को विभाजित करने का काम कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी कुछ लोग गलत दिशा में ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी बैठक भी होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ निकाली गई चार्ज शीट भी जनता तक पहुंचाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY

मंडी: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि मंडी हारने का उन्हें दुख है. लेकिन इस बात की खुशी भी है कि प्रदेश की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनावों में ताज बदला न कि रिवाज बदला. यह बात शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी मंडी जिला में एक ही सीट जीत पाई. लेकिन यह सीट कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री के बेटे को हराकर जीती है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी बेहतर कार्य कर रही है. पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी जिला में केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य होते थे. कांग्रेस के समय अब मंडी जिले के 10 के 10 विधानसभा सीटों पर एक समान विकास होगा.

वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को विभाजित करने का काम कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी कुछ लोग गलत दिशा में ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी बैठक भी होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ निकाली गई चार्ज शीट भी जनता तक पहुंचाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.