मंडी: नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने कौल सिंह ठाकुर को प्रचार अभियान समिति का चेयरमैन नियुक्ति किया है. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की अनुमति के बाद अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने ठाकुर को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि इससे पहले यहां पूर्व मंत्री जीएस बाली को चुनाव का पर्यवेक्षक बना रखा है.
मंडी नगर निगम चुनावों में अपनी सरकार बनाने के लिए तीनों राजनीतिक पार्टियां चुनावी दंगल में कूद गई हैं. पहली बार मंडी नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैंं. ऐसे में हरेक राजनीतिक दल शहर में सरकार बनाने के लिए इस चुनावी रण में जान फूंकता नजर आ रहा है.
कांग्रेस कर रही जीत का दावा
नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अब एक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को नगर निगम चुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को यहां चुनाव का पर्यवेक्षक बना रखा है. जिम्मेदारी मिलने के बाद ठाकुर कौल सिंह ने दावा किया है कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और मंडी के दुर्ग पर कांग्रेस अपना झंडा फहराएगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने टोल बैरियर तोड़कर हिमाचल में की एंट्री, पुलिस की कार्रवाई पर किया हंगामा