ETV Bharat / state

जनता को हम पर भरोसा, हिमाचल में मिशन रिपीट करने जा रही भाजपा: CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 से 7 अप्रैल तक अपने गृह जिला मंडी के प्रवास (CM Jairam on Mandi tour) पर हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं पर कई जुबानी हमले किए.

CM Jairam Thakur on Mandi tour.
मंडी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:05 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 से 7 अप्रैल तक अपने गृह जिला मंडी के प्रवास (CM Jairam on Mandi tour) पर हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं पर कई जुबानी हमले किए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनावों से पूर्व प्रदेश के कांग्रेसी नेता विधानसभा सत्र में उछल-उछल कर कांग्रेस के सत्ता में आने की बात कह रहे थे, लेकिन अब कांग्रेसी नेताओं की उछल कूद बंद हो गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है और जनता ने एक बार पुन भाजपा को चुना है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी रिपीट (Himachal BJP mission repeat) करने जा रही है. कांग्रेसी नेता प्रदेश में सरकार बनाने का जो सपना देख रहे हैं, वो पूरा होने वाला नहीं (Himachal assembly election 2022) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण नहीं करवाया. जितना उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में करवा दिया है.

मंडी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि वे पहाड़ों के लोंगों का दर्द अच्छी तरह से समझते हैं. पहाड़ी लोगों के पीठ के बोझ को कम करने के लिए हर गांव को सड़क से जोड़ने की पहल की गई है. मरीज को पीठ और कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना न पड़े, इसके लिए उन्होंने बीते 4 साल के पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ और 12 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. वहीं, 6 और 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर होंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बड़े चेहरे भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में: सत्येंद्र जैन

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 से 7 अप्रैल तक अपने गृह जिला मंडी के प्रवास (CM Jairam on Mandi tour) पर हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं पर कई जुबानी हमले किए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनावों से पूर्व प्रदेश के कांग्रेसी नेता विधानसभा सत्र में उछल-उछल कर कांग्रेस के सत्ता में आने की बात कह रहे थे, लेकिन अब कांग्रेसी नेताओं की उछल कूद बंद हो गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है और जनता ने एक बार पुन भाजपा को चुना है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी रिपीट (Himachal BJP mission repeat) करने जा रही है. कांग्रेसी नेता प्रदेश में सरकार बनाने का जो सपना देख रहे हैं, वो पूरा होने वाला नहीं (Himachal assembly election 2022) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण नहीं करवाया. जितना उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में करवा दिया है.

मंडी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि वे पहाड़ों के लोंगों का दर्द अच्छी तरह से समझते हैं. पहाड़ी लोगों के पीठ के बोझ को कम करने के लिए हर गांव को सड़क से जोड़ने की पहल की गई है. मरीज को पीठ और कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना न पड़े, इसके लिए उन्होंने बीते 4 साल के पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ और 12 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. वहीं, 6 और 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर होंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बड़े चेहरे भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में: सत्येंद्र जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.