मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला प्रशासन की पहल 'प्रज्ञा' का शुभारंभ किया. यह शुभारंभ बेटी दिवस के अवसर पर किया गया. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने में मंडी जिला प्रशासन की पहल 'प्रज्ञा' बहुत काम आएगी. इससे अब मंडी की बेटियां हर मुकाम को हासिल कर सकेंगी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'प्रज्ञा' पहल एक छोटा काम है, लेकिन इसका बहुत बड़ा महत्व है. बेटियों को इस तरह का अवसर मुहैया करवाना एक अच्छी सोच है. ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को कोचिंग देकर प्रतिस्पर्धी बनाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना ही 'प्रज्ञा' है.
आज का युग प्रतिस्पर्धा से भरा पड़ा है. लेकिन सुविधाओं के अभाव में योग्य होने के बावजूद भी कई बार ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां पिछड़ जाती है. प्रतियोगी परीक्षाओं को किस तरह एटेंप्ट करना है और किस तरह से तैयारी करनी है. इसकी जानकारी होना भी बेहद जरूरी है.
यह सब बेटियों को 'प्रज्ञा' के माध्यम से मिल पाएगा और वह मुकाम हासिल कर पाएंगी. उन्होंने 'प्रज्ञा' के लिए डीसी और उनकी टीम को बधाई दी, और कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के जरिए एक शुरूआत की है. जिसके माध्यम से बेटियों को एक मंच मिलेगा.
बता दें कि मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कुछ दिन पहले जब इस नई पहल को शुरू करने की सोची तो मंडी शहर और इसके आसपास के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा की मेडिकल और नॉन मेडिकल की छात्राओं के बीच एक परीक्षा करवाई गई. इस परीक्षा में टॉप 20 छात्राओं का चयन किया गया.
अब इन छात्राओं को एंट्रांस एग्ज़ाम की फ्री में कोचिंग दी जाएगी. दो वर्षों तक दी जाने वाली इस कोचिंग का सारा खर्च बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया जाएगा. अभी यह प्रयास सिर्फ गर्ल्स स्कूल मंडी से शुरू किया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में इसे जिला के अधिक से अधिक स्कूलों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा.