मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देवताओं का नजराना और बजंतरियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शाही जलेब में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक पड्डल मैदान में देव समाज से जुड़े लोगों को यह तोहफा दिया. इसके बाद उन्होंने झंडा रस्म को अदा किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देव समाज का देवभूमि हिमाचल में विशेष महत्व है. पिछले 2 बरस में देवताओं का नजराना 10-10 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इस साल भी इसी अनुपात में इस नजराने को बढ़ाने की उन्होंने घोषणा की साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बजंतरी बहुत-बहुत दूर से इस मेले में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं. इन परिस्थितियों में उनका मानदेय भी बढ़ाना अनिवार्य है.
इस वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 10 प्रतिशत मानदेय देने की घोषणा संबोधन के दौरान की. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर विशेष झांकियां शाही जलेब नहीं देखने को मिली. जिसका जिक्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि देव संस्कृति के बिना समाज का विकास संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो: शिवरात्रि पर 'घोटे' के नशे में झूमे दंपति, मॉल रोड पर खूब लगाए ठुमके