सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में 7 अप्रैल को होने जा रहे नगर निगम के चुनाव को लेकर प्रचार थम चुका है. एक ओर जहां कांग्रेस और भाजपा अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. तो वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपने गृह जिला मंडी में पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए नजर आए.
जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
प्रचार खत्म होने के बाद सुंदरनगर के सुकेत सदन में सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की चारों नगर निगम पर कब्जा करने का दावा किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनकर नगर निगम भेजें. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र में भाजपा सत्ता पर काबिज है. अगर सभी नगर निगमों में जनता भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देती है तो नगर निगम के दायरे में जितने भी क्षेत्र हैं वहां पर विकास की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी.
चुनाव में चुनें अच्छे प्रत्याशी
सीएम जयराम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अच्छे प्रत्याशियों को चुनकर नगर निगम भेजें. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा के महामंत्री और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला