ETV Bharat / state

अगले कुछ महीनों में रोहतांग अटल टनल राष्ट्र को होगी समर्पितः जयराम

मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोरोना को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की. वहीं, उन्होंने बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने पर विचार करने की बात कही.

CM jairam
CM jairam
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:58 PM IST

मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य पूरा होने को है. अगले कुछ महीनों के भीतर इसे राष्ट्र के समर्पित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मंडी जिला में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है और मंडी में ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिव धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है. रैली में केंद्रीय रेल, कोयला और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि केंद्र बीबीएन में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने की प्रदेश सरकार की मांग पर विचार करेगा. हिमाचल राज्य का बीबीएन इस पार्क के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है. क्योंकि यहां सर्वाधिक दवाओं का उत्पादन होता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल ईंजन सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार राज्य की विकासात्मक मांगों पर संवेदनशील है. कोविड-19 महामारी को प्रभावी रूप से रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हिमाचल मॉडल को देशभर में सराहा गया है. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा.

विधायक राकेश जम्वाल, कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, किशोरी लाल, सुरेंद्र शौरी व प्रकाश राणा के अलावा संगठन सचिव पवन राणा, महासचिव राज्य भाजपा त्रिलोक जम्वाल, उपाध्यक्ष राज्य वन निगम सूरत नेगी, अध्यक्ष मंडी जिला भाजपा रणवीर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राजबली भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : सराज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई टीम का गठन, सौंपी गई ये जिम्मेदारी

मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य पूरा होने को है. अगले कुछ महीनों के भीतर इसे राष्ट्र के समर्पित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मंडी जिला में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है और मंडी में ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिव धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है. रैली में केंद्रीय रेल, कोयला और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि केंद्र बीबीएन में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने की प्रदेश सरकार की मांग पर विचार करेगा. हिमाचल राज्य का बीबीएन इस पार्क के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है. क्योंकि यहां सर्वाधिक दवाओं का उत्पादन होता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल ईंजन सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार राज्य की विकासात्मक मांगों पर संवेदनशील है. कोविड-19 महामारी को प्रभावी रूप से रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हिमाचल मॉडल को देशभर में सराहा गया है. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा.

विधायक राकेश जम्वाल, कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, किशोरी लाल, सुरेंद्र शौरी व प्रकाश राणा के अलावा संगठन सचिव पवन राणा, महासचिव राज्य भाजपा त्रिलोक जम्वाल, उपाध्यक्ष राज्य वन निगम सूरत नेगी, अध्यक्ष मंडी जिला भाजपा रणवीर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राजबली भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : सराज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई टीम का गठन, सौंपी गई ये जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.