मंडी: कुछ लोग पार्टी से अलग होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं और जनता के बीच कह रहे हैं कि हम भी भाजपा के ही हैं, लेकिन भाजपा के वही हैं जिनको पार्टी ने कमल का चिन्ह देकर चुनावी मैदान में उतारा है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार शाम को सदर विधानसभा क्षेत्र के पैलेस कॉलोनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सीएम जयराम ने कहा कि जिस प्रत्याशी के पास भाजपा का चुनावी चिन्ह है. वहीं प्रत्याशी भाजपा पार्टी का और मंडी सदर से अनिल शर्मा के अलावा भाजपा का कोई और प्रत्याशी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है और वह है केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करना. (CM Jairam rally in Mandi) (Mandi BJP Candidate Anil Sharma) (Himachal Assembly Election 2022)
सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के कार्यों को भी याद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडित सुखराम का मंडी व प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है. सीएम ने विधायक अनिल शर्मा व उनके बीच पैदा हुई दूरियों पर भी अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि जिंदगी में ऐसे कई दौर आते हैं, जिसमें कभी बिछड़ जाते हैं, तो कभी बिछड़ कर फिर मिल जाते हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली बातों को छोड़कर अब मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है, लेकिन सीएम का भी अपना गृह जिला होता है और गृह जिला होने के नाते वे मंडी की जनता से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मंडी उनके साथ चलेगी और मंडी की जनता 10 की 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेगी.
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का सपना दिखाया था. अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी को 70 सालों बाद सीएम की कुर्सी मिली है. इसे संभालने के लिए मंडी जिले को एक साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर ऐसे कई दौर आते हैं, जिसमें मनमुटाव बढ़ जाता हैं, लेकिन आज मंडी के सम्मान की लड़ाई है, जिसके लिए यहां की जनता मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि उनके पिता पंडित सुखराम ने पूरे इलाके का काम करवाया है. आज बेटा होने के नाते उनका हक बनता है कि पिता को श्रद्धांजलि के तौर पर वे भी वोट मांगे. (CM Jairam Press Conference In Mandi) (Mandi BJP Candidate Anil Sharma) (Himachal Assembly Election 2022) (Anil Sharma on Congress)
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर बरसे सचिन पायलट, बोले- आ रही है कांग्रेस