मंडी: हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश और उससे हो रहे नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है. इस कारण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश से सड़कें और पुल प्रभावित हुए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्पीति में अभी पर्यटकों और कामगारों सहित कुल 221 लोग फंसे हुए हैं. जिले में मौसम ठीक होने पर चॉपर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल स्पीति में ही मौजूद हैं और हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है.
वहीं, प्रदेश में जल्द ही उप चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सितंबर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उप चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि खाली पड़ी विधानसभा और लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जनता का पूरा सहयोग मिलेगा और निश्चित तौर पर जीत होगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में सभी कार्यक्रम वर्चुअली हो रहे थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद लोगों के बीच आकर संवाद किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते सात दिनों के दौरान मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़, द्रंग में 201 करोड़, वर्चुअल माध्यम से स्पीति में 140 करोड़, करसोग में 109 करोड़, नाचन में 76 करोड़ और विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के निहरी में 44 करोड़ सहित कुल 298 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं. इस प्रकार से प्रदेश सरकार ने बीते सात दिनों में मंडी जिले में ही 734 करोड़ की सौगातें लोगों को दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संतुलित विकास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी
पढ़ें- लाहौल-स्पीति: जान पर खेलकर बलराम ने 25 लोगों को उफनता नाला करवाया पार