मंडी: सीएम जयराम ने शनिवार को मंडी दौरे के दौरान कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने संस्कृति सदन के लिए मात्र पत्थर रखने का काम किया है. इसके लिए बजट का प्रावधान बीजेपी सरकार ने करवाया. संस्कृति सदन के निर्माण में भाजपा सरकार का मुख्य योगदान रहा.
सीएम ने कहा कि संस्कृति सदन का कार्य नवंबर 2018 में शुरू हुआ. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्कृति सदन के निर्माण कार्य को 4 महीने के भीतर पूरा करने की कोशिश की जाएगी. इसके निर्माण से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
सर्किट हाउस में बैठक से पूर्व कांगणी हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीपैड के सुधार और विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कांगणी में संस्कृति सदन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.