मंडी: छोटी काशी मंडी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद ने प्रयास और तेज कर दिए हैं. इसके तहत शनिवार को पड्डल वार्ड में स्वच्छता रथ को स्थानीय पार्षद नीलम शर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया.
बता दें कि यह स्वच्छता रथ वार्ड में घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा और उन्हें जागरूक करेगा. इससे पहले पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा मौजूद लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई.
स्वच्छता रथ को रवाना करने से पहले पड्डल में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद नीलम शर्मा ने लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. पार्षद नीलम शर्मा ने कहा कि लोग घरों में गीला व सूखा कूड़ा कचरा अलग अलग रखें और नप के कर्मचारी के पास दें.
कार्यक्रम में स्वच्छता क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने पड्डल वासियों समेत शहरवासियों से अपील की है कि शहर को साफ सुथरा बनाने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि कचरा उठाने की एवज में दिए जाने वाले शुल्क को भी कर्मचारी को नियमित तौर दें.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में मार्च से पहले शुरू होगी जीवन धारा योजना, घर द्वार पर मिलेगा इलाज