मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव के अवसर पर भाजपा जिला सुंदरनगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में एकत्रित होकर के मरीजों को फल वितरित किए.
अस्पताल परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म उत्सव को सेवा उत्सव के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान भी चलाया. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों से भी रूबरू हुए और उन्हें पेश आ रही समस्याओं के लिए एक रूपरेखा तैयार की.
इस अवसर पर संकल्प लिया भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान जिला स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.