ETV Bharat / state

नगर पंचायत करसोग के 13 सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, चरमाई सफाई व्यवस्था

करसोग नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. महिला सफाई कर्मचारी बिमला देवी ने एक अधिकारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत करसोग थाना में एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारी न्याय न मिलने तक 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं.

cleaning-system-deteriorated-in-karsog
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:07 AM IST

करसोगः स्थानीय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. इसकी वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सभी 13 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर पंचायत परिधि में अब घरों से कूड़ा नहीं उठ रहा है. सड़कों और नालियों में झाड़ू नहीं लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए नगर पंचायत के सचिव ने शहरी विकास विभाग के निदेशक को मामले से अवगत करवाया है. अब यहां से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा

नगर पंचायत ने सभी वार्डों में घरों से कूड़ा उठाये जाने की व्यवस्था को ठेके पर दिया है, लेकिन महिला सफाई कर्मचारी बिमला देवी ने एक अधिकारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत करसोग थाना में एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारी न्याय न मिलने तक 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इस कारण नगर पंचायत परिधि में पूरी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को इस बारे में पत्र भी सौंप दिया था, जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत सचिव ने शहरी विभाग के निदेशक को ई-मेल कर स्थिति से अवगत करवा दिया है. अब नगर पंचायत निदेशालय से अगले आदेश के मिलने का इंतजार है. उधर, सफाई कर्मचारियों ने इंसाफ न मिलने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया है. साथ में कर्मचारियों ने इस मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

वीडियो.

शहरी विकास विभाग को करवाया अवगत

नगर पंचायत के सचिव गणेश शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने के बारे में पत्र दिया था. इस पूरे मामले को लेकर निदेशक शहरी विकास विभाग अवगत करवाया गया है. अब आगामी जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उनकी पालना की जाएगी.उन्होंने कहा सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग

करसोगः स्थानीय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. इसकी वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सभी 13 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर पंचायत परिधि में अब घरों से कूड़ा नहीं उठ रहा है. सड़कों और नालियों में झाड़ू नहीं लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए नगर पंचायत के सचिव ने शहरी विकास विभाग के निदेशक को मामले से अवगत करवाया है. अब यहां से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा

नगर पंचायत ने सभी वार्डों में घरों से कूड़ा उठाये जाने की व्यवस्था को ठेके पर दिया है, लेकिन महिला सफाई कर्मचारी बिमला देवी ने एक अधिकारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत करसोग थाना में एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारी न्याय न मिलने तक 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इस कारण नगर पंचायत परिधि में पूरी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को इस बारे में पत्र भी सौंप दिया था, जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत सचिव ने शहरी विभाग के निदेशक को ई-मेल कर स्थिति से अवगत करवा दिया है. अब नगर पंचायत निदेशालय से अगले आदेश के मिलने का इंतजार है. उधर, सफाई कर्मचारियों ने इंसाफ न मिलने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया है. साथ में कर्मचारियों ने इस मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

वीडियो.

शहरी विकास विभाग को करवाया अवगत

नगर पंचायत के सचिव गणेश शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने के बारे में पत्र दिया था. इस पूरे मामले को लेकर निदेशक शहरी विकास विभाग अवगत करवाया गया है. अब आगामी जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उनकी पालना की जाएगी.उन्होंने कहा सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.